मुंबई। मुलुंड-प. स्थित एम.टी.अग्रवाल मनपा हास्पिटल का पुनर्निमाण मुंबई मनपा द्वारा 300 करोड़ से भी अधिक खर्च कर 8वर्षों में बहुमंजिला बनवाया गया।
परन्तु इमारत बनते ही उसके निजीकरण का प्रयास भाजपा सरकार के इशारे पर मुंबई मनपा प्रशासन द्वारा शुरू किये जाने के विरोध में महाविकास आघाड़ी (कांग्रेस,शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), राकांपा (शरद पवार)] द्वारा राकेश शेट्टी के नेतृत्व में विशाल मोर्चा निकाला गया।
इस जनांदोलन में सामाजिक संस्थायें एकता एन.जी.ओ., युवा ब्रिगेड एसोसिएशन, समता हाकर्स युनियन, कुणबी समाज विकास संघ,महानगरी मित्र मंडल सहित कई संस्थाओं के लोगों ने हिस्सा लेकर निजीकरण का विरोध किया।
कांग्रेस नेता राकेश शेट्टी ने कहा है कि भाजपा की नीति चंदा दो,धंधा लो हम मुलुंड में नहीं चलने देंगे।
इस प्रदर्शन मोर्चा में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अब्राहम राय मणी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ.बाबूलाल सिंह, डॉ.आर.आर.सिंह, संतोष सोनावणे,विट्ठल सातपुते, डा. सचिन सिंह,आदित्य गीते, अरविंद यादव, करुणानिधि, राजन उटवाल, हेमकिरण जंगम, नीता जोशी, संतोष सिंह, शरीफ खान, मैथ्यु चेरियन, राकांपा अध्यक्ष अमित पाटील, मंगेश पवार, पुष्पा साक्री, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के मुलुंड के सभी शाखा प्रमुख एवम नेता उपस्थित रहे।
शिष्टमंडल नें डी एम सी तथा सहायक आयुक्त टी वार्ड को ज्ञापन देकर निजीकरण की किसी भी कार्यवाई का विरोध किया।
0 टिप्पणियाँ