मुंबई: माटुंगा (पूर्व) स्थित फ्लेमिंगो बैक्वेंट सभागृह में बीएमसी मुंबई पब्लिक स्कूल जोगलेकर वाड़ी हिंदी क्रमांक 1 के यशस्वी शिक्षक आलोकप्रताप सिंह के सेवा संपूर्ति सम्मान समारोह का आयोजन संस्कृति संवर्धन मंच के तत्त्वावधान में किया गया। समारोह की अध्यक्षता पूर्व उप शिक्षणाधिकारी अधिकारी अशोक मिश्रा ने किया। सर्वप्रथम माननीय अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती एवं गणेश पूजन किया गया।
गायक सुनील तिवारी एवं उनके साथी गायकों द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात गायक सुनील तिवारी व टीम द्वारा लगभग 2 घंटे तक सुरीले गीतों की महफ़िल सजाई गई। उसके बाद अतिथि परिचय तथा उनके स्वागत की भूमिका का निर्वहन शिक्षक सेना के पूर्व कार्याध्यक्ष एवं गौरवमूर्ति की युगल जोड़ी के अग्रज उपेंद्र प्रताप राय ने प्रभावपूर्ण शैली में किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व उप शिक्षणाधिकारी जयश्री यादव, पूर्व प्रशासकीय अधिकारी रामहित यादव ,उप शिक्षणाधिकारी मुख्तार शहा,प्रशासकीय अधिकारी किसन पावडे पाटिल, किरण डिसिल्वा तथा सम्माननीय अधिकारी के रूप में पूर्व विभाग निरीक्षक जगदीश गायकवाड, कनिष्ठ पर्यवेक्षक मधुकर माली, महापौर पुरस्कृत प्र.विभाग निरीक्षिका मोहिनी कावले, सत्कार मूर्ति के पिता पूर्व अभियंता भानुप्रताप सिंह,शिक्षक सेना तथा शिक्षक सभा के सभी गणमान्य प्रमुख/प्रतिनिधि, अध्यक्ष,उपाध्यक्ष तथा आदरणीय जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवियों ने कार्यक्रम में शिक्षकों के आदर्श आलोक प्रताप सिंह के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनका हार्दिक अभिनंदन तथा गुण गौरव किया।
प्रमुख वक्ता के रूप में सूर्या सचिन राय व प्रमुख अतिथियों ने समाजसेवी गौरवमूर्ति के शिक्षा तथा समाज के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियों का चित्रण किया। तंत्रस्नेही शिक्षक तथा सत्कार मूर्ति का शिक्षा तथा समाज एवं विद्यालय परिवार द्वारा शाल,श्रीफल ल, पुष्प गुच्छ,पुष्पों की माला तथा उपहार की अन्य वस्तुएं प्रदान कर शानदार स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। विदाई समारोह में बीएमसी के बहुसंखक अधिकारी, प्रधानाचार्य, मुख्य शिक्षक ,समाजसेवी तथा भारी की संख्या में शिक्षकों , कर्मचारियों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों तथा मूल प्रदेश गांव से आए हुए गणमान्य महानुभावों ने सक्रिय सहभाग लिया। समारोह के आयोजन, नियोजन,संयोजन तथा क्रियान्वयन में महापौर पुरस्कृत शिक्षक हवलदार सिंह, प्राध्यापिका डॉ विंदुअभय द्विवेदी, समाजसेवी शिक्षाविद् चंद्रवीर बंशीधर यादव,डॉ अमर यादव,अरविंद गुप्ता, अनिल पटेल,वीरेंद्र सिन्हा,अनिल कुरील,दीपचंद पवार, प्रदीप पाटिल,रजिया शेख, वर्षा बावने, नंदा महाले, वैशाली बडोले, एवं संस्कृति संवर्धन मंच मुंबई व जोगलेकरवाड़ी शाला संकुल परिवार का उल्लेखनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का सुनियोजित तथा सुव्यवस्थित सूत्र संचालन महाराष्ट्र राज्य पुरस्कृत आदर्श शिक्षिका तथा शिक्षाविद पूर्णिमा पांडेय ने कुशलतापूर्वक संपन्न किया। उपस्थित अतिथियों के प्रति आभार प्रदर्शन विद्यालय की आदर्श प्रधानाध्यापिका नीलम पांडेय ने विम्रतापूर्वक संपन्न किया।
0 टिप्पणियाँ