Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

महायुती सरकार सबसे अधिक भ्रष्ट व असक्षम साबित हुई - डीके शिवकुमार

मुंबई। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने उद्धव ठाकरे की सरकार गिराकर बागी नेता एकनाथ शिंदे का सहयोग करके उनके नेतृत्व में जो महायुति सरकार बनाई थी, वह सरकार सबसे अधिक भ्रष्ट और असक्षम सरकार साबित हुई। 

चांदिवली विधानसभा क्षेत्र से महाविकास आघाडी (कांग्रेस) उम्मीदवार मोहम्मद आरिफ नसीम खान की शुक्रवार की शाम चांदिवली के साकीविहार रोड स्थित तुंगा गांव में हुई चुनाव प्रचार सभा को संबोधित करते हुए कर्नाटक के डिप्टी सीएम ने दक्षिण भारतीय वासियों से अपील की कि वे मोहम्मद आरिफ नसीम खान को भारी मतों से विजयी बनाएं।

डीके शिवकुमार ने कहा कि विधान सभा चुनाव बाद महायुति की सरकार लौटने वाली नहीं है। 23 तारीख को जब रिजल्ट आएगा तो महायुति के नेता चारो खाने चित हो जाएंगे और महाविकास आघडी की सरकार बनेगी और नसीम खान मंत्री बनेंगे।

उन्होंने महायुति सरकार और कर्नाटक सरकार की विकास के मुद्दे पर तुलना की। उन्होंने कहा कि अगर विकास देखना हो तो आप कर्नाटक आएं। अगर कर्नाटक न आ सकें तो फोन से वहां के विकास के बारे में जानकारी ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि महाविकास आघडी की सरकार महिलाओं को हर माह 3,000 रुपये, मुफ्त बस सेवा, साल में छह सिलिंडर 500 रुपये में देगी। 

शिवकुमार ने कहा कि महिलाओं पर होने वाले अत्याचार को रोकने के लिए कानून बनाया जाएगा। कुटुंब रक्षा के तहत 25 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा, मुफ्त दवाएं भी दिया जाएगा। किसानों को राहत देने के लिए तीन लाख रुपये तक के कर्ज करेंगे माफ होंगे और समय पर कर्ज चुकाने वाले किसानों को प्रोत्साहन राशि। इसके अलावा युवाओं को हर महीने चार हजार रुपये का बेरोजगारी भत्ता मिलेगा।

नसीम खान ने कहा, "परचा मैं भरता हूं और चुनाव यहां की जनता लड़ती है। यह चुनाव मैं महाराष्ट्र के सम्मान को बचाने के लिए लड़ रहा हूं, जिसमें आप लोगों को सपोर्ट करने की जरूरत है। चुनाव जीतने के बाद चांदिवली का सर्वांगीण विकास करूंगा। शिकायत का मौका किसी को नहीं मिलेगा।" इस अवसर पर बड़ी संख्या में महाविकास आघडी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ