Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

श्री हरि: भक्ति सत्संग समिति ट्रस्ट मंडल की बैठक संपन्न


मुंबई:  श्री हरि: भक्ति सत्संग समिति ट्रस्ट मंडल की बैठक समिति के अध्यक्ष मायाशंकर मिश्र की अध्यक्षता में रविवार को दादर के प्रभादेवी में सम्पन्न हुई। कुल 12 ट्रस्टी तथा सात निमंत्रित सदस्य उपस्थित थे। पिछली बैठक का विवरण मानद सचिव जयन्तीप्रसाद त्रिपाठी ने सदस्यों के समक्ष पढ़कर सुनाया सर्वसम्मत से स्वीकार किया गया।

ये भी पढ़ें.....   अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस और राष्ट्रवादी सफाई कामगार सेल शरद पवार ( महाराष्ट्र) प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक संपन्न

आय-व्यय व बैलेन्स सीट 2023-2024 तथा दानदातावों की सूची को आडीटर द्वारा आडीट किए गए रिपोर्ट की प्रिंटेड प्रति सदस्यों में वितरित की गई जिसके अवलोकन के पश्चात सर्वसम्मत से स्वीकृत कर लिया गया। आडीटर की नियुक्ति. 2024-2025 के लिए हिसाब किताब आडीट करने के लिए आडीटर एस. डी. पेडनेकर का चयन किया गया।

भागवत कथा. समिति द्वारा प्रति वर्ष दिसम्बर महीने में कथा का कार्य क्रम रखा जाता है इस वर्ष 2024 दिसम्बर में भागवत कथा कराने का निर्णय लिया गया कथावाचक के रूप में श्री अखिलेश्वरानंद जी महराज का चयन सबके सम्मति से किया गया। कथा का कार्य-क्रम रविवार 15 दिसम्बर से शनिवार 21 दिसम्बर तक प्रतिदिन 7 बजे से 9.30 बजे तक विठ्ठल रखुमाई मंदिर प्रांगण में कराने का निर्णय किया गया।बैठक में उपस्थित अध्यक्ष मायाशंकर मिश्र,जयन्तीप्रसाद प्रसाद त्रिपाठी,कैलाशनाथ पान्डेय, गौरीशंकर गुप्ता, अक्षैबर तिवारी, डा. शशिकांत मिश्र,सुशील मिश्र, मारकन्डेय सिंह, अड.शैलेशकुमार मिश्र, मंगेश गुप्ता, बांकेलाल मिश्र, अनिल मिश्र तथा अन्य सदस्य अरुण पान्डेय, प्रहलाद पान्डेय, चिन्ता दूबे, सुशील दूबे, धीरज मिश्र, विकास शुक्ल, सुधीर मिश्र आदि ने बैठक को सम्पन्न कराने में अपना अमूल्य सहयोग दिया।

ये भी पढ़ें.....  महायुती सरकार सबसे अधिक भ्रष्ट व असक्षम साबित हुई - डीके शिवकुमार

आभार. समिति के स्वागताध्यक्ष अक्षैबर तिवारी ने उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त किया सुन्दर अल्पाहार के पश्चात बैठक समाप्त की घोषणा की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ