Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

घाटकोपर में तीन पीढ़ियों ने किया एकसाथ मतदान

मुंबई: लोकतंत्र के महापर्व के अवसर पर एक एक वोट बहुमूल्य होता है। मतदान हमारा नैतिक कर्तव्य है। इसी परिप्रेक्ष्य को ध्यान में रखते हुए घाटकोपर पूर्व के राजावाड़ी स्थित चितरंजन नगर में  बुधवार २० नवंबर को तीन पीढ़ियों ने एक साथ मतदान किया।

    बता दें कि घाटकोपर ( पूर्व) के राजावाड़ी के निवासी व वरिष्ठ नागरिक बाबूराव वाणी ( ९१) वर्षीय ने अपने पुत्र प्रकाश वाणी ( ६१) वर्ष तथा  नाती अजिंक्य वाणी ( ३०) के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया। ऐसा संयोग बहुत ही कम देखने को मिलता है जब पिता पुत्र तथा नाती को एक साथ मतदान करने का शौभाग्य मिलता है। बाबूराव वाणी के पुत्र वरिष्ठ शिवसैनिक प्रकाश ने मतदान के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मेरे पिता, मैं और मेरा पुत्र अजिंक्य  बुधवार को घाटकोपर पूर्व के चितरंजन नगर मतदान केंद्र में एकसाथ जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यह मेरे लिए बहुत ही गर्व की बात थी। इस दौरान लोगों की निगाहें मेरे पिता पर लगी हुई थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ