मुंबई : वर्ली स्थित महापालिका माध्यमिक शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी सेना, मुंबई के महासचिव एवं डॉ बाबासाहेब आंबेडकर मनपा माध्यमिक शाळा वरळी के प्रिंसिपल धनाजी जाधव का शिक्षण क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों हेतु शिक्षणतज्ञ चंद्रवीर बंशीधर यादव एवं डॉ अमर यादव के नेतृत्व में शाल, श्रीफल एवं पुष्प गुच्छ देकर सत्कार किया गया।इस अवसर पर मोहन माने, श्रद्धा पाटील, विट्ठल राठोड एवं रूपसिंग पावरा उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ