भोजपुरी फिल्मों की टीआरपी क्वीन कही जाने वाली अभिनेत्री संजना पाण्डेय का जलवा आज भी टीवी स्क्रीन पर कायम है । अभी पिछले दिनों रिलीज हुई उनकी फ़िल्म "हर घर की कहानी" की जबरदस्त कामयाबी को लोग जेहन में याद रखे हुए ही थे कि उन्होंने दीपावली पूजा में एकबार फिर से छप्पर फाड़ टीआरपी गेन करते हुए एक नया रिकॉर्ड बना दिया है । संजना पाण्डेय अभिनीत फिल्म "मईया अइली मोरे अंगना" ने दीपावली के अवसर पर एकबार फिर से सुपरहिट सफलता अर्जित करते हुए टेलीविजन टीआरपी के इतिहास में एक नया अध्याय लिख दिया है । यूं तो अभिनेत्री संजना पाण्डेय की सारी फिल्मों ने ही अब तक आशा के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए सफलताएं अर्जित किया ही हैं लेकिन इनदिनों उनकी फिल्मों का ग्राफ बाकियों के मुकाबले में कुछ अधिक ही रफ्तार पकड़कर सफलताएं अर्जित कर रही हैं । संजना पाण्डेय की डिमांड इनदिनों इसी कारण से फिल्मों में बढ़ी हुई है और वे लगातार इनदिनों शूटिंग में व्यस्त चल रही हैं।
संजना पाण्डेय ने अपने अभिनय में गहराई से नया मील का पत्थर कायम कर दिया है जिसके आसपास फटकना भी अब सबके लिए एक चुनौतीपूर्ण कार्य हो गया है । अपने सहज , सुंदर और सुसज्जित अभिनय से घर घर मे सुगमतापूर्वक पैठ बना चुकी संजना पाण्डेय ने अपनी सफलता का सारा श्रेय अपने दर्शकों और चाहने वालों को दिया है , और उन्होंने यही कहा है कि अपनी फिल्मों का चुनाव करते समय वे दर्शकों के पसंद नापसंद को बखूबी समझकर उसे अपनी कार्यशैली में जगह देती हैं। सिर्फ मनोरंजन और किसी भी प्रकार की फ़िल्म में अपनी उपस्थिति देकर फिल्में करना ही उनका मकसद नहीं रह गया है बल्कि अब वे पब्लिक से सीधे जुड़ने के लिए उनके दिलों में जगह बनाकर उनके बीच की अभिनेत्री बनने की राह पर अग्रसर हैं । अपने कैरियर में सामाजिक सरोकार की अधिकांश फिल्में करना ही असली मनोरंजन होता है । संजना पाण्डेय ने अबतक अपने फिल्मी कैरियर में लगभग एक दर्जन से अधिक सुपरहिट फिल्में दी हैं। और इस बार इनकी फ़िल्म भोजपुरी फिल्म "हर घर की कहानी" को मुम्बई में हुए सबरंग फ़िल्म अवॉर्ड समारोह 2024 में बेस्ट टेलीविजन टीआरपी वाली फिल्म का अवॉर्ड भी दिया गया है। यह भोजपुरी फ़िल्म इतिहास की अब तक कि सबसे अधिक टीआरपी अर्जित करने वाली फिल्म साबित हुई है ।
एंटर 10 के बैनर तले बनी फिल्म मईया अइली मोरे अंगना के निर्माता हैं प्रदीप सिंह व विनय सिंह, जबकि धर्मेंद्र सिंह द्वारा लिखित फ़िल्म का निर्देशन किया है निर्देशक संजय श्रीवास्तव ने । फ़िल्म ने छठ पूजा के अवसर पर टेलीविजन पर रिकॉर्ड सफलता अर्जित करते हुए हाई टीआरपी कायम किया है । फ़िल्म की इस सफलता से पूरी यूनिट खासी उत्साहित है और सबका एकसुर में कहना है कि अब सिर्फ कंटेंट प्रधान फिल्में ही चलेंगी , यह इस फ़िल्म ने बखूबी साबित कर दिया है । यह जानकारी संजना पाण्डेय की ओर से फ़िल्म प्रचारक संजय भूषण पटियाला ने दिया ।
0 टिप्पणियाँ