Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

मूरजी पटेल का शुरू हुआ तूफानी चुनाव प्रचार! जन जन की यही पुकार, मुरजी पटेल अबकी बार


 मुरजी पटेल ने प्रचार में झोंकी ताकत 

आंधी तूफान की तरह पटेल का हो रहा है चुनाव प्रचार 


मुंबई: अंधेरी-पूर्व विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना प्रत्याशी मुरजी पटेल 'काका'  ने अपना प्रचार युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है। अंधेरी-पूर्व विधानसभा में एक ही नारा लगाया जा रहा है जन जन की यही पुकार, मुरजी  पटेल अबकी बार। बता दें कि नागरिकों का जबरदस्त प्रतिसाद मिल रहा है। महायुति के उम्मीदवार मुरजी पटेल के प्रचार का नौवां दिन उत्साह से भरा रहा। इस "आशीर्वाद पदयात्रा " की शुरुआत महाकाली मंदिर से शुरू हुई जो अतुल गेट, सुभाष नगर, लक्ष्मी नगर, अंबेडकर नगर बुद्ध विहार और कोंडिविता से होकर सनसिटी होटल रोड नंबर 16 पर समाप्त हुई।

 प्रचार यात्रा के दौरान मुरजी पटेल ने अपनी भावना व्यक्त करते हुए कहा कि इस पदयात्रा के दौरान अंधेरी के लोगों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। इसके साथ ही उनका समर्थन और आशीर्वाद भी मिल रहा है। इस प्रचार यात्रा में शामिल लोगों का कहना था कि मुरजी पटेल 'काका' ने पिछले 25 वर्षों से अंधेरी के लोगों के हितार्थ अथक प्रयास किए हैं और उनकी समस्याओं को हल करने के लिए चौबीसों घंटे काम किया है।


यही कारण है कि अंधेरीकर उनके साथ खड़े हैं और उन्हें जिताने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं। अंधेरी के लोगों के इस जोश को देखकर ऐसा लग रहा था, मानो अंधेरीकर परिवर्तन के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। प्रचार यात्रा जैसे-जैसे आगे बढ़ रही थी, लोग मुरजी पटेल को समर्थन देकर उनकी ऐतिहासिक जीत का संकेत दे रहे थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ