वाराणसी। धर्म की नगरी काशी में मंगलवार को दोपहर के समय दर्दनाक घटना सामने आया। भेलूपुर थाना क्षेत्र के भदैनी स्थित पावर हाउस के सामने गली में रहने वाले राजेन्द्र गुप्ता के घर में उनके 3 बच्चों और पत्नी की खून से लथपथ शव मिला।शव को देखकर प्रतीत हो रहा था कि इनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जब इसकी सूचना आसपास के लोगों को मिली तो क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी होते ही मौके पर डीसीपी काशी जोन गौरव वंशवाल सहित फॉरेंसिक एक्सपर्ट पहुंची।
घटना के संदर्भ में प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मृतकों में नीतू (45), पुत्र नवनेंद्र गुप्ता (25), पुत्री गौरांगी (17) और पुत्र सुबेंद्र (15) है। मौके पर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल भी पहुंचे और घटना का जायजा लिया।
मिली जानकारी के अनुसार राजेंद्र का भदैनी और शिवाला क्षेत्र में दो दो मकान है, जिसमें दो दर्जन से भी अधिक किराएदार रहते है। इसके अलावा शिवाला वाले मकान में देसी शराब का ठेका भी किराए पर चलता है।
पुलिस ने घटना के संदर्भ में मकान में रह रहे किरायेदारों से पूछताछ किया तो उन्होंने आशंका व्यक्त किया कि घटना आधी रात के समय की होगी। दीपावली के बाद अक्सर लोग पटाखे बजाते रहते है। आधी रात गोली चली भी होगी तो हम लोगों को लगा कि कोई पटाखा बजा रहा है इसलिए नजरअंदाज कर दिए। सुबह जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो एक किरायेदार ने दरवाजा बजाया। कोई आहट न होने पर धीरे से धक्का देने पर ही दरवाजा खुल गया। अंदर सभी चारों की शव था और खून बिखरा पड़ा था।
मिली जानकारी के अनुसार राजेंद्र गुप्ता का अपराधिक इतिहास भी रहा है पूर्व में उसने अपने पिता और उनके गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दिया था।इसके अलावा उस पर अपने छोटे भाई व उसकी पत्नी की भी गोली मार कर हत्या का भी आरोप है। इस मामले में वह काफी समय जेल में भी रहा है, जो कुछ वर्षों से जमानत पर जेल से बाहर रहकर अपने पैतृक आवास पर रहते हुए पिता के कारोबार को देखता था। उसके इस आपराधिक प्रवृत्ति को देखते हुए पुलिस वह स्थानीय लोगों ने आशंका व्यक्त किया कि यह करतूत राजेंद्र गुप्ता की ही है जिसने रात में सोते समय अपने पत्नी और तीनों बच्चों की गोली मारकर हत्या करके फरार हो गया। पुलिस अभी उसके लोकेशन को ट्रेस करने का प्रयास कर ही रहा था कि कुछ ही देर बाद उसे सूचना मिला कि राजेंद्र गुप्ता का शव रोहनिया थाना क्षेत्र के सदरपुर गांव में एक अर्ध निर्मित मकान में पड़ा हुआ है। इस सूचना के बाद तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची और राजेंद्र गुप्ता के शव का शिनाख्त करते हुए इस पूरे घटनाक्रम की एक अलग एंगल से जांच में जुट गई है।
दूसरी ओर राजेंद्र की पत्नी और तीन बच्चों की हत्या की सूचना पर मौके पर राजेंद्र की मां पहुंची। जिन्होंने मीडिया के साथ बातचीत में इस घटना को राजेंद्र द्वारा अंजाम दिए जाने की बात को साफ-साफ नकार दिया ।उनका कहना था कि राजेंद्र इन दोनों यहां नहीं रहता था वह अपना मकान बनाने में लगा हुआ था और वही रहता था वह दीपावली के दिन आया जरूर था लेकिन इसके बाद उसको नहीं देखा गया था।
0 टिप्पणियाँ