मुंबई: माटुंगा स्थित सेवा मंडल एजुकेशन सोसाइटी द्वारा संचालित डॉ. बी. एम. एन. कॉलेज आफ होम साइंस द्वारा श्री मोहनलाल पाठक एंडोमेंट लेक्चर सीरीज के अंतर्गत महात्मा गांधी और उनका दर्शनशास्त्र विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया।
उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ उमा माहेश्वरी शंकर, मैनेजमेंट के चेयरमैन प्रवीण शाह, सेक्रेटरी डॉ.भरत पाठक , डॉ माला पांडुरंग, डॉ अर्चना पत्की एवं राखी गडवे ने दीप प्रज्वलित करके किया। प्रिंसिपल डॉ .माला पांडुरंग ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। डॉ उमा माहेश्वरी शंकर ने गांधी जी के जीवन और उनके सिद्धांतों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। इस अवसर पर होम साइंस डिपार्टमेंट द्वारा गांधी स्टडीज सेंटर में छोटे बच्चों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया और पोस्टर प्रदर्शनी भी लगाई गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राएं एवं टीचर्स उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ