गाजियाबाद। इन दिनों डेटिंग ऐप्स के जरिए धोखाधड़ी के मामलों में काफी बढ़ोतरी हुई है। डेटिंग ऐप्स के जरिए दोस्ती के नाम पर धोखाधड़ी अक्सर देखी जाती है। अब ऐसी ही दिल दहला देने वाली घटना उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में घटी है. डेटिंग ऐप के जरिए ठगी की घटना का खुलासा हुआ है. डेटिंग ऐप के जरिए दोस्ती का झांसा देकर ठगी करने के आरोप में पुलिस ने तीन युवकों और पांच युवतियों को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि यह गिरोह युवाओं को अपने कैफे में बुलाकर उनसे पैसे वसूलता था। यह गिरोह कौशांबी इलाके के एक फर्जी कैफे से संचालित हो रहा था। यहां काम करने वाली लड़कियां डेट के नाम पर लड़कों को बरगलाकर इस कैफे से ले आती थीं और यहां आकर उनसे महंगी चीजें मांगती थीं। इतना ही नहीं बिल नहीं चुकाने पर बच्चों को बंधक बना लिया जाता था और उनसे पैसे वसूले जाते थे.
वास्तव में क्या हुआ?
21 अक्टूबर को एक शख्स को कैफे में बुलाया गया. लड़की द्वारा ऑर्डर की गई कोल्ड ड्रिंक का बिल 16,400 रुपये का आया। कोल्ड ड्रिंक का इतना बिल आने पर संबंधित युवक ने विरोध किया तो कर्मचारियों ने उसे जाने से रोक दिया और 50 हजार रुपये की मांग की. हालांकि, इसके बाद उस शख्स ने तुरंत अपनी लाइव लोकेशन अपने एक दोस्त के साथ शेयर की और मैसेज के जरिए घटना की जानकारी दी. स्थिति की गंभीरता को समझते हुए उस व्यक्ति ने पुलिस से संपर्क किया।
इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए डेटिंग ऐप के जरिए ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दिया. इस ऑपरेशन में पांच महिलाएं और तीन पुरुष शामिल पाए गए. जांच से पता चला है कि इनमें से चार महिलाएं दिल्ली की हैं और उन्होंने विभिन्न डेटिंग ऐप्स पर प्रोफाइल बना रखी है। इसके जरिए वे पुरुषों को आकर्षित करते थे और उन्हें धोखा देते थे। इस बीच पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और आगे की जांच चल रही है.
वहीं इस घटना को लेकर पुलिस ने कहा, ''22 अक्टूबर को दिल्ली के दयालपुर में रहने वाले एक शख्स ने इस मामले को लेकर लिखित शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद मामले की जांच कर कार्रवाई की गयी. जांच के दौरान गिरफ्तार किए गए कैफे मालिक ने स्वीकार किया है कि हम कैफे में काम करने वाली लड़कियों को डेटिंग ऐप्स पर लड़कों से बात करने के लिए कहते थे। इसके बाद लड़कियां उन्हें अपने कैफे में मिलने के लिए बुलाती थीं। बच्चों को कैफे में लाने के बाद, वे बिल में ऑर्डर की गई वस्तुओं की कीमत 5 से 6 गुना बढ़ा देते थे और अगर वे बिल का भुगतान करने से इनकार करते थे, तो वे उन्हें बंधक बना लेते थे और पैसे की मांग करते थे।
0 टिप्पणियाँ