Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

लिटिल फ्लावर इंग्लिश स्कूल एंड ज्यूनियर कालेज में हिंदी दिवस समारोह मनाया गया


मुंबई: घाटकोपर पश्चिम स्थित लिटिल फ्लावर इंग्लिश स्कूल एंड ज्यूनियर कालेज में हिंदी दिवस समारोह का कार्यक्रम प्रिंसिपल जेनेट डिसोजा की अध्यक्षता में मनाया गया| इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी शिक्षाविद् चंद्रवीर बंशीधर यादव एवं विशेष अतिथि के रूप में प्रा.लक्ष्मी अरूण कुमार यादव उपस्धित थीं |समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया, तत्पश्चात संस्थान में कार्यरत रहीं हिंदी की शिक्षिका स्मृति शेष मंजू सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया गया |समारोह में विद्यार्थियों ने हिंदी से संबंधित जैसे-हिंदी दिवस का महत्व,नृत्य,गीत,कविता ,चुटकुले, शायरी,नाटक,भाषण प्रस्तुत कर सभी का दिल जीत लिया |समारोह के अंत में हिंदी विभाग के शिक्षकों में कुमुद पांडे, प्रज्ञा जैस्वाल,नीतू गुप्ता और सुरेखा वीर ने गीत प्रस्तुत किया l हिंदी विभाग प्रमुख ओमप्रकाश यादव ने आभार व्यक्त किया उनके साथ अरूण गुप्ता, अरूण गुप्ता ने समारोह को सफल बनाने में विशेष भूमिका अदा कीl सूत्र संचालन सिया जैन एवं पृथ्वीराज ने किया|समारोह के मुख्य आकर्षण विद्यार्थियों की विभिन्न प्रस्तुती रही|जिसमें मुख्य रूप से भाषण वेदांत पेडणेकर, स राजपूत,कविता किमया,चुटकुले आकृति मिश्रा,नाटक आर्या,प्रेरणा तथा शायरी खान,जोया अंसारी की शानदार प्रस्तुति रही|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ