मुंबई : मुलुंड पश्चिम स्थित होटल अर्चना रेजीडेंसी में बृहन्मुंबई महानगर पालिका चेकनाका स्कूल के सुप्रसिद्ध उच्च शिक्षित समाजसेवी वरिष्ठ शिक्षक जीतनारायण ओमकारनाथ मिश्रा का यादगार सेवासंपूर्ति सम्मान समारोह मुख्य अतिथि उत्तर पूर्व मुंबई के लोकप्रिय सासंद संजय दिना पाटिल (भाऊ) एवं पूर्व उपशिक्षणाधिकारी जयश्री मुकुंद यादव की शानदार उपस्थिति में संपन्न हुआ|समारोह कीअध्यक्षता पूर्व वरिष्ठ शिक्षानिरीक्षक बंशीधर चंद्रबली यादव एवं सूत्र संचालन विद्वान् वरिष्ठ शिक्षक संजय सिंह ने किया|गौरतलब हो कि हजारों मनपा स्कूलों के बच्चों को अपनी शिक्षा एवं सहयोग से रोजी रोटी देने वाले जीतनारायण मिश्रा के प्रति लोगों का अटूट स्नेह है|फलस्वरुप जो लोग किसी कारणवश सेवासंपूर्ति समारोह में शामिल नहीं हो सके थे वे सभी उनके आवास पर जाकर उनके प्रति स्नेह भाव व्यक्त कर रहे हैं|
अतिथियों में केदारनाथ मिश्रा, रंजना जीतनारायण मिश्रा,सुरेंद्र मिश्रा,विशाखा,नीलम,प्रियाअमित,प्रिया रोहित, विधायक रमेश कोरगावकर ,मनसे नेता संदीप जलगांवकर ,जीएसटी कमीश्ननर योगेश मिश्रा,एसीपी क्राईम ए.के.सोनवणे, प्रशासकीय अधिकारी कैलाश आर्य ,विभाग निरीक्षिका कांचन गोसावी,राजकुमारी गिरि,बीएमसी स्कूल इज दी बेस्ट स्कूल इन मुंबई की आवाज बुलंद करने वाले समाजसेवी शिक्षाविद् चंद्रवीर बंशीधर यादव,समाजसेवी उद्योगपति वल्ली मलिक, युसुफ मलिक,जमाल हाफीजी,राजेश मिश्रा,मनोहर जयतापकर,भाऊ सेठ,कमलाकर राय, राकांपा (अ)के नेता कन्हैयालाल गुप्ता,उपशाखा प्रमुख संतोष स्वामी तेवर,सी.ए.ध्रव कुमार मिश्रा, स्काउट एंड गाइड के स्टेट प्रेसिडेंट विष्णुअग्रवाल,मानसी एस,शिक्षकसभा के सहसचिव ओमप्रकाश यादव,बृजेश उपाध्याय,शिक्षाविद् एन.के.सिंह, मयाशरण सिंह,दिवाकर बेचू तिवारी मुख्याध्यापक रमेश पी.अडगाले,मधुकर शिंदे,विद्या ठोके,अश्विनी जाधव,मारूती साबले,उमेशचंद्र सिंह,अनिता गुप्ता, मनोज पवार,सुनीता प्रजापति, इं.शि.शकुंतला शर्मा,संध्या सिंह,मंजू गुप्ता,रीता तिवारी,राजेश दलवी, नीलम पांडे,कविता मोहेकर,वर्षा विशे,वर्षा जैन,डी.के.सिंह, अमन दुबे,अरविंद नायक,विभा सिंह,राधेश्याम मिश्र,स्नेहलता राय,दुर्गेश सिंह, महापौर पुरस्कृत राखी टी.सिंह,ममता पाठक,पूनम यादव,अजीत यादव, नलिनी मेहता,शिवकुमार सिंह, गणेश पाटिल,रेनू तिवारी,सेवानिवृत्त मुख्याध्यापक रत्न सिंह, सुबेदार विश्वकर्मा, संध्या राठोड,कविता सिद्धम,डी.के.सिंह ,पूनम जोशी,चंद्रभान सिंह,श्रीमती कुम्भार,रमेश एस.सिंह,हरिशंकर शुक्ल,राधेश्याम पांडे, गयाप्रसाद प्रजापति, सहित सैकड़ो गणमान्य लोग उपस्थित थेlसमारोह में उपस्थित गणमान्यों ने सत्कार मूर्ति को शाल,श्रीफल,पुष्प गुच्छ एवं भेंट वस्तु देकर अपना स्नेह दिया|समारोह में जलपान एवं स्नेह भोजन की सर्वश्रेष्ठ व्यवस्था आयोजन समिति द्वारा हुई |
0 टिप्पणियाँ