भारत सरकार के द्वारा कई तरह की योजनाओ को चलाया जा रहा है, इन्ही योजनाओ में से एक योजना अटल पेंशन योजना है. इस योजना के द्वारा 60 साल के बाद हर महीने 5000 रुपया की पेंशन मिलती है. यह योजना की शुरुआत भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा सन् 1 जून 2015 को शुरुआत हुई थी. अगर आप इस योजना में निवेश कर सकते है. इसके लिए आपकी 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक आयु होनी चाहिए. इस योजना का लाभ भारत के हर नागरिक उठा सकता है.
आप इस योजना में 42 रुपया से लेकर 210 रुपया तक का हर महीने के हिसाब से निवेश कर सकते है. जिसके बाद आपको 60 साल के बाद आपको 1000 रुपया से लेकर 5000 रुपया तक की मासिक पेंशन मिलेगी. जो आपके बैंक खाता में सीधे आएंगी. इस योजना में निवेश करने पर 50% भुगतान को भारत सरकार के द्वारा किया जाता है. आज हम आपको इस लेख में अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana 2024) क्या है, इसमे कैसे निवेश करें और इसके लिए क्या पात्रता है, सभी के बारे में आपको विस्तार से जानकारी देने वाले है.
क्या है Atal Pension Yojana 2024?
अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana 2024) को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा शुरू किया गया है. यह योजना में आप निवेश करके 60 साल में आपको हर महीने पेंशन के रूप में राशि मिलती है. इस योजना में आप 18 साल से लेकर 40 साल तक निवेश कर सकते है, जिसका 50 प्रतिशत तक रुपया सरकार के द्वारा दिया जाता है.
आप इस योजना में 18 वर्ष से निवेश करते है, तो आपको हर महीने 42 रुपया का निवेश करना पड़ेगा. तो आपको 1 हजार रुपया का पेंशन मिलेगा. अगर आप हर महीने 210 रुपया को जमा करते है, तो आपको हर महीने 5000 रुपया की पेंशन मिलती है.
अटल पेंशन योजना के लिए पात्रता
Atal Pension Yojana 2024 में आवेदन करने के लिए आपको भारत का नागरिक होना चाहिए.
इस योजना में आवेदन करने की आयु 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के होनी चाहिए.
इस योजना में 50 प्रतिशत का भुगतान सरकार करती है.
इस योजना के लाभार्थी की मृत्यु होती है, तो जमा राशि नॉमिनी को मिल जाएंगी.
योजना में निवेश करने के बाद आपको 60 सालों के बाद पेंशन का लाभ मिलता है.
आप इस योजना को शुरू करके कभी भी बीच मे बंद कर सकते है. और आपका निवेश राशि आपके खाते में आ जाती है.
अटल पेंशन योजना के लिए दस्तावेज
आधार कार्ड
पैन कार्ड
आय प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र
आधार से लिंक मोबाइल नंबर
ईमेल आईडी
दो पासपोर्ट साइज फोटो
बैंक खाता
अटल पेंशन योजना के लिए आवेदन
अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana 2024) में अगर आप आवेदन करना चाहते है, तो आपको हमने स्टेप बाई स्टेप जानकारी दी है, जिसे आप फॉलो करके आवेदन कर सकते है.
स्टेप 1 – सबसे पहले आपको अटल पेंशन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
स्टेप 2 – अब आपको अपना पैन नंबर को दर्ज करना पड़ेगा. जिसके बाद मोबाइल नंबर को भी दर्ज करना पड़ेगा.
स्टेप 3 – फिर मोबाइल और ईमेल पर एक OTP आयेगा, जिसको आपको दर्ज करना पड़ेगा.
स्टेप 4 – फिर आपको एक बैंक द्वारा फॉर्म मिलेगा. जिसमे आपको UPI को चुनना पड़ेगा.
स्टेप 5 – फिर आपको अपना बैंक खाता नंबर, यूपीआई को दर्ज करना चाहिए. जिसके बाद आपको यूपीआई पिन डालना पड़ेगा.
स्टेप 6 – अब आपको पेमेंट को कंप्लीट करना पड़ेगा. जिसके बाद आपको 210 रुपया का रजिस्ट्रेशन करने का प्रीमियम को चुनना पड़ेगा.
स्टेप 7 – अब आपको अटल पेंशन योजना का फॉर्म को सबमिट करना होगा. जिसके बाद आपके खाते से हर महीने पेंशन का प्रीमियम ऑटोमैटिक कट जाया करेंगा.
0 टिप्पणियाँ