Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

मलेशिया में आयोजित अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भारत ने फहराई विजय की पताका



जयेश ट्रेनिंग ताइक्वांडो अकादमी के खिलाड़ियों का जोरदार प्रदर्शन


मुंबई : मलेशिया के क्वावलमपुर शहर में 29 जुलाई से 2 अगस्त तक आयोजित 6वी हिरोस कप मलेशिया अंतराष्ट्रीय पुमसे और क्यूरोगी स्पर्धा में मुंबई के जयेश ट्रेनिंग ताइक्वांडो अकादमी, के खिलाड़ियों ने  4 स्वर्ण, 4 कांस्य और 5 रजत पदक जीते। अकादमी के इन खिलाड़ियों के जोरदार प्रदर्शन की बदौलत मलेशिया में भारत का झंडा लहराया। इस अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में दुनिया भर के 15 से 20 देशों के लगभग तीन हजार खिलाड़ियों ने भाग लिया। टीम में तनिष्का वेल्हाळ, आर्य चव्हाण, आरव चव्हाण और वरिष्ठ आयु वर्ग में विनीत सावंत, स्वप्निल शिंदे, यश दलवी शामिल थे। जयेश ट्रेनिंग ताइक्वांडो अकादमी के मुख्य कोच जयेश वेल्हाळ के मार्गदर्शन में एथलीटों ने पदक जीते। पिछले 3 से 4 महीनों से जयेश ट्रेनिंग ताइक्वांडो अकादमी, जुहू विभाग के प्रशिक्षण केंद्र में कोच यश दलवी, विक्रांत देसाई, स्वप्निल शिंदे के मार्गदर्शन में अभ्यास चल रहा था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ