Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

सत्संग बना काल! भगदड़ होने से 127 लोगों की मौत



मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है-चश्मदीद


लखनऊ।  उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर एक और धब्बा लग गया। हाथरस के रतिभानपुर में भोले बाबा के सत्संग के समापन के दौरान भगदड़ मच गई। इस घटना में 127 लोगों की मौत की सूचना आ रही है। एटा मेडिकल कॉलेज के सीएमओ का कहना है कि सिकंदराराऊ के पास हो रहे एक महोत्सव में भगदड़ मचने से पहले 27 महिलाओं समेत 30 लोगों की मौत हो गई है, 100 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना आ रही थी। स्थानीय लोगों और चश्मदीदों के अनुसार मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है, क्योंकि अस्पताल में लगातार घायलों को एटा, अलीगढ़ और आगरा मेडिकल लाया जा रहा है। एटा के एसएसपी राजेश कुमार सिंह का कहना है कि हाथरस जिले के मुगलगढ़ी गांव में एक धार्मिक कार्यक्रम चल रहा था, तभी भगदड़ मची। अकेले एटा के अस्पताल में अब तक 30 शव मिले हैं, जिनमें 25 महिलाएं, 3 बच्चे और 2 व्यक्ति का शव मिली है।घायलों को अस्पताल में इलाज दिया जा रहा है। कुछ को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया जबकि कुछ लोगों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया। इन शवों की पहचान की जा रही है।


इस घटना पर संज्ञान लेते हुए लखनऊ में मुख्यमंत्री ऑफिस ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार कराने और मौके पर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिया है।उन्होंने एडीजी आगरा और कमिश्नर अलीगढ़ के नेतृत्व में घटना के कारणों की जांच के निर्देश दिए हैं। एक घायल महिला ने बताया कि हम दर्शन करने आए थे। बहुत भीड़ थी, जब भगदड़ मची तो मैं और मेरा बच्चा भी भीड़ के नीचे आ गया। अपनी घायल मां के साथ अस्पताल पहुंची एक युवती ने बताया कि सत्संग खत्म होने के बाद भगदड़ मच गई। हम लोग खेत के ओर से निकल रहे थे, तभी अचानक भीड़ ने धक्का-मुक्की शुरू कर दी, जिससे कई लोगों नीचे दब गये। हमारे साथ एक और शख्स आए थे, उनकी मौत हो गई है।" शाम होते-होते

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण और स्वतन्त्र प्रभार के मंत्री संदीप सिंह को मौक़े पर रवाना कर दिया है।प्रशानिक अधिकारी के रूप में कल ही राज्य के मुख्यसचिव के रूप में चार्ज लेने वाले मनोज कुमार सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार घटनास्थल के लिये रवाना हो गये हैं। रवाना होने से पहले मुख्यसचिव ने कहा कि पूरे मामले की गहनता से जांच कर जिम्मेदारों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उत्तर प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख तथा घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ