मुंबई: इस वर्ष सीबीएसई बोर्ड द्वारा आयोजित एस.एस.सी की परीक्षा में सुप्रसिद्ध अधिवक्ता स्मृति शेष संजीव कुमार यादव की सुपुत्री आयूषी ने 93प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण होकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है। आयूषी ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता सुनीता यादव को दिया है।वहीं आयूषी की चचेरी बहन सिया ने महाराष्ट्र बोर्ड द्वारा आयोजित एच.एस.सी.बोर्ड (बारहवीं) की परीक्षा में माटुंगा के आर.ए.पोद्दार कॉलेज ऑफ कामर्स एंड इकॉनॉमिक्स वाणिज्य संकाय से 91प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने साथ अपने पूरे परिवार का नाम रोशन किया है।गौरतलब हो कि सिया के पिता मनीष कुमार यादव बृहन्मुंबई महानगर पालिका कुलाबा मनपा माध्यमिक स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक हैं।दोनों की इस उपलब्धि पर उनकी माताओं सुनीता, अनीता , दादी नीरा यादव, नाना मनराज प्रसाद यादव ,डॉ.पकंज यादव,प्रो.ममता यादव,गीता यादव,रजनीश यादव,बुआ प्रीति यादव ने दोनों का अभिनंदन किया है।इस अवसर पर आल इंडिया यादव महासभा के महासचिव समाजसेवी शिक्षाविद् चंद्रवीर बंशीधर यादव ने इन दोनों की इस उपलब्धि पर पूरे उच्च शिक्षित परिवार को बधाई दी है।इस खुशी के अवसर पर उन्होंने उनके दादा स्मृति शेष एल.पी.यादव (जो थाने पूर्व स्थित मंगला हाईस्कूल के सबसे प्रिंसिपल थे।)उन्हें याद करते हुए कहा कि काश! आज आयूषी के पिता और उनके दादा होते तो निश्चित रूप से हम सभी की खुशी दोगुनी हो जाती।
0 टिप्पणियाँ