जौनपुर। बैशाख महीने की चिलचिलाती धूप में जहां विभिन्न पार्टियों के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता सघन चुनाव प्रचार से बचने का प्रयास कर रहे हैं, वहीं भारतीय जनता पार्टी, महिला मोर्चा की युवा कार्यकर्ता कनक सिंह जन जन तक पहुंचकर लोगों से भाजपा को वोट देने के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं। चिलचिलाती धूप में भी उनकी स्कूटी गांव गांव दौड़ती दिखाई दे रही है।
शाहगंज विधानसभा के पट्टी नरेंद्रपुर क्षेत्र का शायद ही कोई गांव हो, जहां वे बीजेपी के प्रचार के लिए न पहुंची हों। गांव वाले तो उन्हें अब स्कूटी वाली नेता कहने लगे हैं। इसी क्षेत्र में रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार मुन्ना त्रिपाठी के अनुसार–कनक सिंह में पार्टी को लेकर गजब का जज्बा है। वे पूरी समर्पित भावना के साथ, पार्टी की एक सिपाही की तरह काम कर रही हैं।
0 टिप्पणियाँ