मुंबई: मुलुंड पश्चिम स्थित कपिल क्लिनिक,केशव पाड़ा पर भवन्स हजारीमल सोमानी काँलेज के प्रो.डॉ.जयसिंह चंद्रमणि यादव को मुंबई विश्वविद्यालय द्वारा पी.एच.डी (डाक्टरेट) प्रदान किए जाने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। डॉ. जयसिंह ने मुंबई यूनिवर्सिटी से बिजनेस मैंनेजमेंट के अंतर्गत बैंकिंग क्षेत्र में कार्यरत महिलाओं पर स्ट्रेस का प्रभाव विषय पर शोध प्रस्तुत कर पी.एच.डी. प्राप्त किया।
उनकी उपलब्धि पर आयोजित सम्मान समारोह में लोकप्रिय वरिष्ठ समाजसेवी डॉ.बाबुलाल सिंह ,आल इंडिया यादव महासभा के महासचिव समाजसेवी शिक्षाविद् चंद्रवीर बंशीधर यादव,युवा ब्रिगेड एसोशिएसन के अध्यक्ष डॉ. सचिन महानंद सिंह,समाजसेवी रमेश आर.यादव,अशिहारा कराटे इंटरनेशनल महाराष्ट्र चीफ दयाशंकर पाल, उद्योगपति उमेश यादव, सुभाष यादव, मनोज सिंह सहित कई गणमान्य लोगों ने शाल ,श्रीफल एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर डॉ.जयसिंह को सम्मानित किया।
0 टिप्पणियाँ