मुंबई लंदन के कंज्यूमर टेक ब्रांड, नथिंग ने आज B#801, रुस्तमजी सेंट्रल पार्क, बिजनेस स्पेस, अंधेरी ईस्ट, मुंबई में अपने तीसरे एक्सक्लूसिव कस्टमर सर्विस सेंटर के उद्घाटन की घोषणा की। नए सर्विस सेंटर के रूप में कंपनी का यह विस्तार भारतीय बाजार और इसके उपभोक्ताओं की बढ़ती संख्या के प्रति नथिंग के डेडीकेशन को दिखाता है।
ये भी पढ़ें....मुंबई में विदेशी पिंक लेडी एप्पल की धूम, अमेरिका-न्यूजीलैंड के सेब के दीवाने हुए लोग
नई दिल्ली में ईएससी के उद्घाटन के थोड़े ही समय बाद, तीसरे एक्सक्लूसिव कस्टमर सर्विस सेंटर को खोलने की घोषणा की गई है। मुंबई में यह एक्सक्लूसिव कस्टमर सर्विस सेंटर 2 अप्रैल से काम करना शुरु कर देगा। कंपनी बेहतरीन कस्टमर सपोर्ट और उत्कृष्ट ऑफ्टर सेल्स सेवाएं प्रदान करने की योजना पर लगातार काम कर रही है।
ये भी पढ़ें...मुंबई का करोड़पति भिखारी!
नथिंग की योजना जुलाई 2024 तक अपने सर्विस सेंटरों की संख्या 300 से बढ़ाकर 350 से अधिक करने की है, जो देश भर में 18000+ पिन कोड में अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। अक्टूबर 2023 में बेंगलुरु में पहले एक्सक्लूसिव कस्टमर सर्विस सेंटर का उद्घाटन ब्रांड के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि थी, इससे भारतीय उपभोक्ताओं को शानदार सेवाएं प्रदान करने की कंपनी की प्रतिबद्धता को और मजबूती मिली।
हाल ही में, नथिंग ने नथिंग फोन (2a) की अभूतपूर्व सफलता के बारे में गर्व से बताया। इस फोन के लॉन्च के केवल 60 मिनट के भीतर सभी चैनलों पर 60,000 फोन की बिक्री हुई। दिल्ली में एक्सक्लूसिव सर्विस सेंटर का शुभारंभ नथिंग और सीएमएफ के ग्राहकों की बढ़ती संख्या को विश्व स्तरीय सेवा प्रदान करने के लिए किया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ