मुंबई। घाटकोपर पूर्व कामराज नगर के शिव सह्याद्री प्रतिष्ठान के सौजन्य से गुरूवार 28 मार्च को शिवछत्रपती शिवाजी महाराज की जयंती कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।जिसमे हजारो की संख्या में शिवाजी महाराज के चहेते,स्थानीय जनता,शिवसैनिक शामिल हुए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हर साल की तरह 28 मार्च को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती कार्यक्रम का आयोजन शिव सह्याद्री प्रतिष्ठान के सौजन्य से किया गया।जिसमे भारी संख्या में लोग शामिल हुए।कामराज नगर के शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के शाखा प्रमुख किशन कथोरे की देखरेख में हुए इस कार्यक्रम के लिए विधानसभा सह समन्वयक लालजी निषाद ने अथक प्रयास किया।इस अवसर पर उपविभाग प्रमुख चंद्रपाल चंदेलिया,पूर्व उपविभाग प्रमुख महेश जंगम,महिला उपविभाग संगठिका शकुंतला शिंदे, दिव्यांका महलिम,संतोष मेने,प्रियंका घवने,विजय पाटेकर,वसंत शिंदे,महेश विघने व सभी उपशाखा ओरमुख महिला उपशाखा संगठिका गट प्रमुख व भारी संख्या में शिवसैनिक स्थानीय जनता कार्यक्रम में उपस्थित थे।लालजी निषाद ने बताया की इस कार्यक्रम में बच्चों द्वारा धारण किए गए विशेष परिधान को देखने के लिए लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गई थी।
0 टिप्पणियाँ