जौनपुर। सत्य और अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर सोमवार को जिलाधिकारी आवास के समीप स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर विभिन्न राजनीतिक दलों और अधिकारियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर बापू को याद किया। जौनपुर के बसपा सांसद श्याम सिंह यादव और बीजेपी की राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने भी महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आदरांजलि दी। सबसे बड़ी खास बात यह रही कि दोनों नेताओं ने बापू के संदेशों को ध्यान में रखते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाई। प्रत्यक्षदर्शियों में इस आपसी प्रेम और सौहार्द की चर्चा जोरों हो रही है।
0 टिप्पणियाँ