वाराणसी। द्वारकाधीश के बाद अब श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शनार्थियों के लिए ड्रेस कोड लागू करने की बात उठी है। दरअसल, श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद के अध्यक्ष प्रो. नागेंद्र पांडेय ने कहा कि बाबा विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह के लिए विशेष परिधान हो। गर्भगृह के लिए एक संहिता तैयार हो। शादीशुदा महिलाओं के लिए साड़ी और पुरुषों को धोती-कुर्ता की व्यवस्था की जाए। प्रो. पांडेय ने कहा बाबा के गर्भगृह में अभद्र कपड़े पहनकर जाने पर प्रतिबंध लगे। तिरुपति बालाजी, महाकालेश्वर, गुरुवायुर कृष्ण मंदिर और महाबलेश्वर के तर्ज पर ही बाबा विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश करने के लिए धार्मिक परिधानों को अनिवार्य किया जाए। इस मुद्दे को ट्रस्ट के बैठक में उठाएंगे।
उन्होंने कहा, "कपड़े सामान्य हों, आंखों को अच्छा लगे, उस कपड़े का दूसरों पर कोई प्रभाव न पड़े। हमारे पोषाक का समाज पर काफी प्रभाव पड़ता है। इसलिए, वस्त्र वही हो जो धार्मिक अभिव्यक्ति करता हो। हम लोग श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट की अगली बैठक में ये प्रस्ताव लाएंगे।" ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रो. पांडेय ने फिर से सेवा नियमावली की बात रखते हुए कहा कि नि:शुल्क शास्त्रियों और अर्चकों को एक व्यवस्थित कर्मचारी के तौर पर मान्यता दी जाए। इसके लिए हम लोगों ने एक सेवा नियमावली बनाई है। हम चाहेंगे उसको अगली बैठक में प्रस्तुत किया जाए। इसके अलावा प्रो. पांडेय ने मंदिर के पुजारियों के लिए भी बेहतर व्यवस्था के प्रस्तावों को बैठक में लाने की बात कही है।
0 टिप्पणियाँ