जौनपुर। जौनपुर की बेटी अर्चना राहुल उपाध्याय ने अपने ज्ञान की बदौलत सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के दुनियाभर में मशहूर रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में जगह बनाने में कामयाब रहीं. उन्होंने शो तक पहुंचने के लिए कई परीक्षाएं दी और अंत में फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में सबसे तेज उत्तर देकर वह हॉटशीट पर पहुंचने में ना सिर्फ कामयाब हो गई, अपितु उन्होंने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का दिल भी जीत लिया। अर्चना ने बताया कि वह 2021 से केबीसी में जाने के लिए प्रयासरत थी.
ये भी पढ़ें...महाराष्ट्र में 'आई फ्लू' का कहर! पांच लाख से ऊपर पहुंची मरीजों की संख्या
आखिरकर इन 3 वर्षों में मेहनत रंग लाई और मैं शो में पहुंचने में कामयाब हो गई. उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने पति डॉ. राहुल उपाध्याय, मां गीता पांडेय और पिता ओंकार पांडेय को दिया है. अर्चना ने एमए बीएड तक की शिक्षा हासिल की है.हॉटशीट पर पहुंचने के बाद अर्चना ने कम्प्यूटर जी के सवालों का जवाब दिया और उन्होंने 12 लाख 50 हजार रुपए जीता. अर्चना ने बताया कि हमारे पिता जी का सपना था कि वह अमिताभ बच्चन से मिलें, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाया लेकिन मैं अपने ज्ञान के दम पर वहां पहुंची और अपने पिता का सपना साकार किया. इन बातों को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता.
उनके पति डॉ. राहुल ने बताया कि अर्चना कई वर्षों से पढ़ाई में ध्यान दे रही थी, उस दौरान मुझे लग रहा था कि यह इतनी मेहनत क्यों कर रही है? लेकिन जब पहली बार केबीसी से फोन आया था तो हमें विश्वास ही नहीं हो रहा था. हम जब केबीसी शो पर पहुंचे तो हम दोनों का सपना पूरा हो गया. इस उपलब्धि से हमारे परिवार में खुशी का माहौल है. यह शो बुधवार और गुरुवार की रात 9 बजे सोनी टीवी टेलिकास्ट किया गया था. वर्तमान में डॉ. राहुल नवी मुंबई के तलोजा में रहते हैं. वह मूल रूप से मड़ियाहूं तहसील के इटाएं पड़राव के रहने वाले हैं.
0 टिप्पणियाँ