जौनपुर। जौनपुर के पूर्व जिलाधिकारी तथा चित्रकूट के पूर्व मंडल आयुक्त दिनेश कुमार सिंह, 3 और 4 सितंबर को जौनपुर में रहेंगे। इस दौरान वे चौकिया धाम में माता शीतला की पूजा अर्चना करने के साथ-साथ अपने पुराने सहयोगियों और शुभचिंतकों से मुलाकात करेंगे। कोरोना संक्रमण काल में जौनपुर की स्थिति सामान्य और सहज बनाने में इनका बड़ा योगदान रहा। सरकार की जनहित योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने तथा जौनपुर के विकास में इनका बड़ा योगदान रहा। आम जनता के बीच वे काफी लोकप्रिय जिलाधिकारी रहे। राजनीतिक गलियारे में बीजेपी के टिकट पर उनके जौनपुर लोकसभा से चुनाव लड़ने की भी अटकलें लगाई जा रही हैं। सेवानिवृत्ति के बाद भी जौनपुर से उनका लगाव लगातार बना हुआ है।
0 टिप्पणियाँ