Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

पुलिस की मौजूदगी में प्रधान के घर फायरिंग! सुरक्षाकर्मियों ने छिप कर बचाई जान, थाना प्रभारी निलंबित!


लखनऊ। 
 मुजफ्फरनगर में भोपा थाना क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर में प्रधान के घर पुलिस सुरक्षा के बीच आधा दर्जन से अधिक हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग की। प्रधान के परिवार और दो पुलिसकर्मियों ने छिप कर जान बचाई। घर के खिड़की के शीशे टूट गए और दीवारों में भी गोलियां लगीं। मामले में लापरवाही बरतने पर एसएसपी संजीव सुमन ने भोपा थाना प्रभारी अखिलेश कुमार को निलंबित कर दिया है।

वर्तमान में गांव सिकंदरपुर की प्रधान कोमल हैं, जबकि उनके ससुर मैनपाल भी प्रधान रह चुके हैं। एक दिन पहले ही प्रधान को थाना स्तर से दो पुलिसकर्मियों के रूप में सुरक्षा दी गई थी। बताया गया कि गुरुवार की रात बाइक सवार आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने प्रधान के घर पहुंचकर अंधाधुंध फायरिंग की।

 पूर्व प्रधान मैनपाल ने खिड़की से बाहर देखा तो उनके ऊपर भी फायरिंग की, लेकिन वे बाल-बाल बच गए। दोनों पुलिसकर्मियों ने छिप कर जान बचाई। वारदात सीसीटीवी में वैâद हुई है। प्रधान ने पुलिस अधिकारियों को सूचना दी। थाने से पुलिस टीम के पहुंचने से पहले ही बदमाश फरार हो गए। मौके से पुलिस ने करीब कारतूस के ३० खोखे बरामद किए हैं। शुक्रवार सुबह एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव, सीओ भोपा रामाशीष यादव ने गांव पहुंच कर जांच की। उन्होंने पीड़ित परिवार को सुरक्षा और हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। पूर्व प्रधान ने गांव के ही आधा दर्जन लोगों को नामजद और तीन अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ