Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

कोटेदार का मुंह काला कर पीटा, जूतों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया


लखनऊ। औरैया में एक कोटेदार को परिवार के ही लोगों ने पीटा, फिर मुंह काला कर जूतों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया। इसके बाद चचेरी भाभी ने उसे चप्पलें और लातें मारीं। जब इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया तो मामले को लेकर स्थानीय पुलिस सक्रिय हुई।

कोटेदार को पीटने वाले पक्ष के लोगों का कहना है कि अधेड़ उम्र का चाचा अपनी शादीशुदा चचेरी भतीजी को उसके ससुराल से भगा ले गया। इसके बाद जब कोटेदार घर पहुंचा तो परिजनों ने उसे तालिबानी सजा दे डाली। मामला अयाना थाना क्षेत्र के​ दासपुर गांव का है। जब पूरी घटना सोशल मीडिया पर चलने लगा तो वीडियो का संज्ञान लेकर स्थानीय पुलिस हरकत में आई। मामले की जांच कर आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों को पकड़ने को दबिश दी जा रही है। कोटेदार को पीटने वाली भाभी समेत सभी आरोपी फरार हैं।

जानकारी के अनुसार, दासपुर गांव निवासी राम सिंह कोटा डीलर हैं। इनके पड़ोस में रहने वाले पारिवारिक भाई मोहर सिंह जो कानपुर रहते हैं। इन्होंने अपनी बेटी की शादी इटावा में दो महीने पहले की थी। मोहर सिंह का आरोप था कि शादी के बाद ही उनकी बेटी 10 जुलाई को ससुराल से कहीं चली गई। इस दौरान मोहर सिंह को पता चला की बेटी कोटेदार राम सिंह के पास रह रही है। राम सिंह उसे भगाकर ले आया है। इसी शक के चलते मोहर सिंह व उसकी पत्नी व अन्य लोग 15 जुलाई को गांव आए और राम सिंह को पकड़ लिया। इसके बाद उसे अर्धनग्न कर मुंह काला किया और जूतों की माला पहना दी। इसके बाद राम सिंह को पूरे गांव में घुमाकर पीटा गया। वीडियो में एक महिला जो लड़की की मां है उसे लगातार चप्पलों से उसे पीट भी रही है और धमकियां दे रही है। उसने कोटदार को लातें भी मारीं। कोटेदार के चेहरे पर लगी चोट से खून भी निकलता रहा और उसकी भाभी उसे पीटती रही। गांव के कुछ लोग पिटाई से लेकर मुंह काला कर गांव में घुमाने का वीडियो बनाते रहे। यही वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में परिवार के लोग बेइज्जती कराने और भरोसा तोड़ने की बात कहते नजर आ रहे हैं। इस संदर्भ में एसपी चारु निगम ने बताया कि " मामले की जांच कराई तो घटनाक्रम 15 जुलाई का है। आरोपी कानपुर में रहते हैं। उनका पता लगाया जा रहा। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ