Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

योगी सरकार की खुली पोल! बारिश में धंस रहा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे


•हरी पत्तियों व पॉलीथिन से ढंके जा रहे  पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के गड्ढे

•सपा-कांग्रेस के निशाने पर योगी सरकार


यूपी की सरकारी मशीनरी को डंस चुके भ्रष्ट अधिकारियों के कॉकस ने फिलहाल पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के निर्माण में हुए भ्रष्टाचार के मुद्दे पर योगी सरकार को निरुत्तर कर दिया है। जून के आखिरी सप्ताह से ज्यों ही बरसात आई, २२४९७ करोड़ रुपयों की लागत से निर्मित एशिया का सबसे लंबा (३४१ किमी) एक्सप्रेस वे जगह -जगह धंसने लगा है। एक सप्ताह के भीतर-भीतर दो स्थानों पर बारिश का पानी पीकर सड़क में गढ्ढे हो गए। अब एक्सप्रेस वे का रखरखाव करने वाली सरकारी एजेंसी 'यूपीडा' इस 'धंसाव' को आनन-फानन पेड़ों की हरी पत्तियां-टहनियां व पॉलीथिन आदि डालकर ढंकने में लगी है। रास्ता रोक कर 'टाट में पैबंद' लगाए जा रहे हैं लेकिन योगी सरकार के भ्रष्टाचारमुक्त शासन-प्रशासन के दावों की जिम्मेदार भ्रष्ट अफसरों ने छीछालेदर तो करा ही डाली ! मुद्दे पर विपक्ष हमलावर है। सपा मुखिया अखिलेश यादव व कांग्रेस के ट्वीट सीधे सीएम योगी आदित्यनाथ को टारगेट कर रहे हैं और जवाब मांग रहे हैं कि 'क्यों नहीं इस एक्सप्रेस वे के भ्रष्टाचार पर बुलडोजर नहीं दौड़ाती सरकार!'




इन स्थानों पर हुआ धंसाव

नवंबर,२१ में स्वयं पीएम मोदी ने सुल्तानपुर के अरवलकीरी करवत गांव के निकट 'पूर्वांचल का विकासमार्ग' कहे जाने वाले इस एक्सप्रेस वे का शुभारंभ किया था। पूर्वांचल की तरक्की की उम्मीदों और संभावनाओं के साथ दावे तो तमाम किये गए उस वक़्त !..लेकिन चंद माह के भीतर ही उम्मीदें फिसलने सी लगीं। साल के भीतर ही अमेठी-सुल्तानपुर की सरहद पर हलियापुर में एक्सप्रेस वे पर १५ फिट का गड्ढा हो गया। निर्माण की गुणवत्ता पर शोरगुल मचा और कार्यदायी संस्था पर उंगली उठी लेकिन सिर्फ मरम्मत करवाकर शासन ने मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया। इसके बाद किमी ८३ पर भी ऐसा ही हुआ। लखनऊ की ओर जाने वाले 'वे' पर कई गड्ढे हो गए। मीडिया-सोशल मीडिया पर खबरें आईं लेकिन मरम्मत कर फिर वही कहानी दुहरा दी अफसरों ने। किमी-८० के निकट गोलचक्कर पर भी बरसात का पानी नहीं झेल पाया एक्सप्रेस वे, सड़क बह गई। अब ताजातरीन धंसाव हुआ सोमवार को माइल स्टोन-७६ के पास। लखनऊ की ओर जाने वाली साइड में मार्ग धंस गया। जिसे एक्सप्रेस वे की सुरक्षा और संरक्षा का जिम्मा संभाल रहे यूपीडा के अधिकारियों ने हरी पत्तियां-टहनियां व पॉलीथिन आदि डालकर 'स्पॉट' को ढंक दिया। एक ओर की लेन भी आवागमन के लिये बंद कर दी गई है। उधर, इस सड़क धंसाव को अधिशासी अभियंता डीके सिंह सामान्य घटना के तौर पर ले रहे हैं। उनका कहना है कि, बारिश की वजह से ऐसा हुआ है। कंपनी इसे ठीक करा रही है। शीघ्र ही मरम्मत खत्म होने पर आवागमन भी सामान्य हो जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ