मुंबई: पासपोली मनपा स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक देवीशंकर यादव की सेवानिवृत्ति का भव्य समारोह कांजूर मार्ग स्थित होटल गोपालास में आयोजित किया गया। इस अवसर पर उनका एवं उनकी जीवन संगिनी विद्यावती यादव का शाल , श्रीफल, पुष्प गुच्छ एवं भेंट वस्तु देकर सत्कार किया गया।
समारोह में ऑल इंडिया यादव महासभा मुंबई के महासचिव समाजसेवी शिक्षाविद् चंद्रवीर बंशीधर यादव , प्रिंसिपल विनोद पासी, आशा गौड़, पूर्व प्रधानाचार्य बी.एन.यादव, गिरधर यादव, प्रिंसिपल देवेंद्र प्रताप सिंह, शिक्षक सभा के सहसचिव ओमप्रकाश यादव, शिक्षक सभा के नेता ओमप्रताप सिंह, शिक्षाविद् महेंद्र यादव, संजय राममूर्ति यादव, मुकेश कुमार सिंह, इंद्रलाल यादव, संतोष कुमार यादव, अवधेश गिरी, उषा जायसवाल, अमरनाथ यादव, मनोज यादव, ओमप्रकाश गुप्ता सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे। नागेंद्र यादव ने सभी उपस्थित गणमान्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ