लखनऊ। जिसके कारण रेलवे के तत्काल टिकट का देशव्यापी टोटा मचा है, हर यात्री परेशान है उस हैकर की संपत्ति जप्त कर ली गयी। देश भर में रेल यात्रियों को टिकट की किल्लत हो रही है। रेलवे के तत्काल कोटे में सेंधमारी कर टिकट बनाने का अवैध साफ्टवेयर बेचकर करोड़ों रुपये अर्जित करने वाले आरोपी हामिद अशरफ के पिता जमीरूल हसन व उसके संबंधियों द्वारा अवैध कमाई से खरीदी गई अचल संपत्ति के जब्तीकरण की कार्रवाई तीरे दिन भी जारी रही।
जिलाधिकारी बस्ती के आदेश पर राजस्व एवं थाना हर्रैया की संयुक्त टीम ने नगर थाना क्षेत्र के रमवापुर कला गांव निवासी जमीर उल हसन उर्फ लल्ला एवं उनके संबंधियों के रतास, कप्तानगंज, मनिकरपुर और जसईपुर गांव में भूमि और भवनों के कुर्की की कार्यवाही की। मंगलवार को रमवापुर कला, बनकटा और कटार जंगल की 1.08 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त किया गया था। कप्तानगंज में स्थित 79 लाख रुपये की भूमि, मनिकरपुर में 6 लाख कीमत की भूमि, जसईपुर गांव 9 लाख 60 हजार कीमत की भूमि व रतास में बहुमंजिला इमारत जिसकी अनुमानित कीमत लगभग एक करोड़ है का जब्तीकरण हुआ है। मौके पर गये नायब तहसीलदार हरैया हरे कृष्ण यादव ने बताया कि आरोपित के पिता व रिश्तेदारों की अचल संपत्ति कुर्क करने बाद उसके बैंक खाता को सीज किये जाने के लिए बैंक के प्रबंधक को रिपोर्ट प्रेषित की गई है।
0 टिप्पणियाँ