Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

आशिहारा कराटे इंटरनेशनल की वार्षिक प्रतियोगिता संपन्न

मुंबई। आशिहारा कराटे इंटरनेशनल की वार्षिक प्रतियोगिता का आयोजन लायंस क्लब मैदान, वी.पी.रोड, मुलुंड प.पर प्रशिक्षक दयाशंकर पाल द्वारा किया गया।   इस अवसर पर प्रमुख अतिथी के रूप में डॉ.बाबुलाल सिंह (वरिष्ठ समाज सेवक) उपस्थित हुए। 

ये भी पढ़ें...वाराणसी एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी! एयरपोर्ट प्रशासन में हड़कंप मचा

   प्रतियोगिता में 85 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।   चार विद्यार्थियों आर्या आव्हाड, संजना गुगले,आह्यान अहमद,मोनू मंसूरी को प्रमुख अतिथी द्वारा ब्लैक बेल्ट प्रदान किया गया।  इस अवसर पर योग में विश्व रिकॉर्ड बनाने वाली सोनम केवट भी उपस्थित रही।  अन्य विद्यार्थियों को विभिन्न वर्गों में ब्राउन, ग्रीन,येलो,व्हाइट बेल्ट प्रदान किए गए।

   प्रतियोगिता को सफल बनाने में अजित यादव, सौरभ गुप्ता,नयना पाटील, विश्वास पाल, रिद्धि वाघमारे, दक्ष पाल, विरेश वाघमारे,दिशा पाल, मनोज धारा,श्याम चौपाई,विजयलक्ष्मी पाल का विशेष योगदान रहा।    इस अवसर पर अपने बच्चों के हुनर देखने हेतु बडी संख्या में अभिभावक उपस्थित हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ