मुंबई। वरली स्थित सुप्रसिद्ध डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर मनपा माध्यमिक विद्यालय के नवनियुक्त मुख्याध्यापक धनाजी ताराचंद जाधव का सत्कार मुंबई मनपा विद्यालयों में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने हेतु सक्रिय समाजसेवी शिक्षाविद् चंद्रवीर बंशीधर यादव के नेतृत्व में शाल, श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ देकर किया गया।
गौरतलब हो कि मुख्याध्यापक धनाजी जाधव महानगरपालिका विद्यालयों में एस.एस.सी.(दसवीं) में गणित विषय का शत प्रतिशत परीक्षा फल देनेवाले शिक्षकों में शीर्ष पर हैं। उन्होंने महानगरपालिका विद्यालयों का बहुत नाम रोशन किया है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर उनके मुख्याध्यापक बनने पर सत्कार किया गया।
समारोह में मराठी माध्यम के वरिष्ठ शिक्षक मोहन माने, शारीरिक शिक्षण विभाग प्रमुख वसुधा नागप, रूपसिंग पावरा, विठ्ठल राठोड, शुभांगी भोईर ,उर्दू माध्यम के वरिष्ठ शिक्षक खान युसूफ ,सायमा कोसर ,हिंदी माध्यम के सुरेश ऐवले, धनंजय यादव ,अजित वाघमारे,चंद्रकांत चंदे, देवराम पंधरे , विजया बावने ,सरिता चंद्रेश यादव सहित सभी शिक्षकों की गरिमामय उपस्थिति रही।
0 टिप्पणियाँ