मुंबई: न्यू सायन मनपा माध्यमिक विद्यालय की अनुशासन प्रिय , कर्तव्य निष्ठ , विद्यार्थियों में लोकप्रिय वरिष्ठ शिक्षिका कुलवंत कौर कांकर की सेवानिवृत्ति का समारोह बड़े ही आनंद पूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।इस अवसर पर उनके पुत्र गगन, पुत्री प्रीति सिंह, पुत्रवधू निहारिका की गरिमामय उपस्थिति रही।
इस अवसर पर विभाग निरीक्षक शोभा जामघरे, प्रिंसिपल विलास घेरडे, प्रिंसिपल विकास पाटिल, प्रिंसिपल मारूति शेरकर,इंदू सिंह,स्नेहल कासुर्डे, प्राथमिक विभाग की प्रभारी मुख्याध्यापिका शारदा पोल, वरिष्ठ शिक्षिका प्रतिभा राऊत, सुवर्णा नागले, माध्यमिक विभाग के हिंदी माध्यम की प्रमुख प्रतिमा सुभाष यादव, सरिता ननवरे, शंकर भोसले,माधुरी प्रमोद मिश्रा,पवन पटेल, मोहिनी चौरसिया, मंजू गुप्ता, सीमा यादव,उमा तिवारी, श्रीकांत यादव, राजेश रहांगडाले, वरिष्ठ शिक्षिका मीना विश्वे, मोतीराम बागुल, ज्योत्स्ना दाते, निवेदिता पवार,निता रेचवाडे, महापौर पुरस्कार प्राप्त आदर्श शिक्षिका श्रृति राणे, संदीप सिंह, संतोष पटेल, राकेश सुदर्शन पाठक, लक्ष्मी बिड़लान आदि ने श्रीमती कौर एवं उनके संपूर्ण परिवार का सत्कार पुष्प गुच्छ,शाल, श्रीफल, पुष्प गुच्छ और भेंट वस्तु देकर किया। समारोह में शामिल सभी लोगों ने लज़ीज़ व्यंजन का स्वाद ग्रहण किया।
0 टिप्पणियाँ