Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

वाराणसी में ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से दो महिलाओं की मौत, दो घायल

वाराणसी। वाराणसी जनपद के बड़ागांव थाना अंतर्गत गोसाईपुर अनौरा गांव में गुरुवार की शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ है, यहां ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई। वहीं, दो महिलाएं इस हादसे में घायल हो गई हैं। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गई। मौके पर बड़ागांव थाने की पुलिस के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच गए और राहतकारी जुट गए।

मिली जानकारी के अनुसार गोसाईपुर अनौरा गांव में अमरनाथ का ईंट का भट्ठा चलता है। इस भट्ठे में गांव की महिलाएं जले हुए कोयले को बिनने आई थीं। उसी दौरान भट्ठे की एक दीवार भरभरा कर गिर गई। दीवार के मलबे के नीचे दबने से दो महिलाओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और दो महिलाएं घायल हो गईं।

मृतक महिलाओं के नाम माला देवी पत्नी नंदा राम और लालमनी देवी (65) पत्नी कलपूराम है, जो भगतपुर की निवासी थी। घायल महिलाओं का नाम रीता पति राजेश चौहान निवासी मेहनी मंथली, सिकरारा, जौनपुर और राधिका निवासी छत्तीसगढ़ है।

सूचना पाकर बड़ागांव थाना प्रभारी अश्विनी चतुर्वेदी और पिंडरा तहसील के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा तथा घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ