मुंबई। मुंबई के स्कूल तथा कॉलेज के छात्रों के बीच भारतीय शास्त्रीय संगीत की समृद्ध परंपरा के प्रति दिलचस्पी जगाने के लिए हिंदुस्थान में पहले बेनू हेरिटेज का आयोजन किया गया। इसमें लगभग ३०० छात्र देश के पारंपरिक शास्त्रीय संगीत के दीवाने हो गए। साथ ही संगीत की इस विरासत की हिफाजत करने और उसे आगे बढ़ाने का संकल्प भी लिया।
बता दें कि मुंबई के यशवंतराव चव्हाण सेंटर में `बेनू हेरिटेज' का आयोजन किया। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के गणमान्य शिक्षकों की उपस्थिति में प्रसिद्ध गायिका और बेनू की अध्यक्ष पद्मजा चक्रवर्ती और मैट्रिक्स फ्रंट सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक जयंत रे ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के दौरान पद्मजा चक्रवर्ती ने कहा कि आज से पहले तक देश के प्रतिभाशाली युवाओं को इस प्रकार के अनुभव का अवसर नहीं मिला था।
हम चाहते हैं कि युवा पीढ़ी हमारी समृद्ध पारंपरिक विरासत की हिफाजत का दायित्व संभालें, क्योंकि वे हमारी समृद्ध विरासत को तभी संभाल पाएंगे, जब उन्हें इसकी सही अहमियत का पता चलेगा। हालांकि, हमने एक छोटी-सी कोशिश की है। हमारा यह प्रयास हमारी सांस्कृतिक विरासत को मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।
0 टिप्पणियाँ