टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का बल्ला इन दिनों आग उगल रहा है। गिल लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और वनडे और टी20 दोनों फॉर्मेट में जमकर रन बना रहे हैं। बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए सीरीज के तीसरा टी20 मुकबाले में गिल ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया।
गिल का अंतरराष्ट्रिय टी20 में यह पहला शतक है। इसी के साथ वे अंतरराष्ट्रीय टी20 में भारत की ओर से शतक लगाने वाले सातवें बल्लेबाज हैं। उनसे पहले सुरेश रैना, रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और दीपक हुड्डा ऐसा कर चुके हैं। वहीं, वह भारत की ओर से तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज हैं। उनसे पहले रैना, रोहित, राहुल और कोहली ऐसा कर चुके हैं। ओवरऑल यह शुभमन का पांचवां अंतरराष्ट्रीय शतक रहा।
गिल का यह पिछले 17 दिन के भीतर चौथा अंतरराष्ट्रीय शतक है। इससे पहले तीन शतक शुभमन ने वनडे फॉर्मेट में लगाए हैं। उनमें एक दोहरा शतक भी शामिल है। 15 जनवरी को शुभमन ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे में 116 रन की पारी खेली थी। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुक़ाबले में 208 और तीसरे मुक़ाबले में 112 रन की बेहतरीन पारी खेली थी।
इतना ही नहीं गिल ने अपनी इस तूफानी पारी से विराट कोहली के अंतरराष्ट्रिय टी20 में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। गिल ने इस मैच में 63 गेंद पर 126 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं इससे पहले कोहली ने पिछले साल दुबई में अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 122 रन बनाए थे। वहीं, 118 रन के साथ रोहित इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं।
0 टिप्पणियाँ