मुंबई। हिमालय पर्वतीय संघ के तत्वावधान में आयोजित श्रीमद भागवत कथा -प्रवचन का सुन्दर आयोजन प0 गोविंद बल्लभ पंत विद्यालय के प्रांगण में किया जा रहा है। श्रीमद भागवत कथा 8 जनवरी से 15 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। 15 जनवरी को सुबह यज्ञोपवीत संस्कार एवं पूर्णाहुति तथा भण्डारे के साथ श्रीमद भागवत कथा का समापन होगा। व्यास पीठ से आचार्य पंडित प्रकाश चन्द्र पाण्डे जी के मुखार बिन्दु से कथा प्रवचन होगी। इसी उपलक्ष्य में आज भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में शामिल सभी भागवत प्रेमी भक्त महिलाएं प्रारंपरिक परिधान में कलश यात्रा में शामिल हुई। रोज शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक भागवत कथा प्रवचन का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ