Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

आतंकी निशाने पर अयोध्या ! अयोध्या में अलर्ट, नगर के हर प्रवेशद्वार पर सघन चेकिंग


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ।
नई दिल्ली में दो आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद अयोध्या में भी सुरक्षा बढ़ाई गई है। अयोध्या के यलो जोन पॉइंट प्रमुख चौराहों पर सुरक्षा अलर्ट देखी जा रही है। सूत्रों की मानें तो दिल्ली में जो 2 आतंकवादी जो पकड़े गए हैं उनसे खुफिया विभाग को इनपुट मिला है कि राम मंदिर पर सुसाइड बॉम्बर द्वारा घटना हो सकती है। जिसके चलते तत्काल अयोध्या जनपद में सतर्कता बढ़ा दी गयी। खासकर अयोध्या के प्रमुख चौराहों और पॉइंट पर जो भी सुरक्षाकर्मी लगे हैं वे अलर्ट मूड में तैनात कर दिये गये हैं। अयोध्या पूरे शहर में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अयोध्या धाम में प्रवेश द्वार पर पुलिस दो पहिया व चार पहिया वाहनों को चेक कर रही है। अयोध्या में प्रवेश करनेवाले लोगों का आधार कार्ड व परिचय पत्र देखने पर ही उन्हें प्रवेश दिया जा रहा है। अयोध्या के मठ मंदिरों में सुरक्षा बढ़ाई गई है।

राज्य के प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद प्रदेश के आला अधिकारियों को राज्य सभी महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों की निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिये हैं। खुफिया एजेंसियों को सक्रिय कर दिया गया है। ताकि जल्द से जल्द आतंकवाद का नेटवर्क तोड़ा जा सके। गृह विभाग व पुलिस के बड़े अधिकारी इसके पहले राज्य में हुई आतंकी गतिविधियों का अध्ययन कर रहे हैं। अयोध्या, मथुरा और काशी के अलावा राजधानी लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर के साथ अयोध्या के चारों ओर पड़ने वाले जिलों के होटलों में पिछले दो माह से  लंबे समय तक रुकनेवालो के रिकाॅर्ड खंगाले जा रहे हैं। अयोध्या के चारों ओर पढ़नेवाले जिलों बस्ती, गोंडा,  अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, बाराबंकी, के अलावा भारत-नेपाल की सीमा से लगे जिलों महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और पीलीभीत पुलिस नेटवर्क सक्रिय हो गया है। पुलिस महानिदेशक देवेंद्र सिंह चौहान संवेदनशील जिलों की सक्रियता पर नजर गड़ाये हुये हैं। भारत-नेपाल सीमा के साथ ही राज्य के संवेदनशील स्थानों पर जारी अलर्ट का असर दिखने लगा है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ