Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

विराट का तूफान! ...वन डे में जड़ा ४५वां शतक

 

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने वर्ष २०२३ की शानदार शुरुआत की है। गुवाहाटी में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में विराट कोहली ने तूफानी शतक जड़ दिया है। यह उनके वनडे करियर का ४५वां शतक है, जबकि ७३वां इंटरनेशनल शतक है।

हिंदुस्थान ने पहले वनडे मैच में श्रीलंका के खिलाफ ३७३ का स्कोर बनाया है, जबकि विराट कोहली ने ११३ रनों की पारी खेली। विराट कोहली ने ८० बॉल में यह सेंचुरी पूरी की। विराट कोहली ने अपनी इस पारी में कुल ११३ रन बनाए, इस दौरान उन्होंने ८७ बॉल खेलीं। अपनी पारी में विराट कोहली ने १२ चौके और १ छक्का लगाया, करीब १३० के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। खास बात यह है कि अपनी पिछली पारी में भी विराट ने इतने ही रन बनाए थे।

 विराट कोहली का वनडे में यह लगातार दूसरा शतक है। इससे पहले १० दिसंबर को बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली ने ११३ रनों की पारी खेली थी, इस मैच में ही ईशान किशन ने दोहरा शतक जड़ा था। यानी एक महीने के भीतर ही विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में दो शतक जड़ दिए हैं। टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप २०२३ की तैयारियां कर रही है, उस लिहाज से विराट कोहली का फॉर्म में आना बेहतरीन संकेत है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ