मुंबई: कुर्ला पश्चिम स्थित सेंट जोसेफ हाईस्कूल में शिक्षण निरीक्षक बृहन्मुंबई उत्तर विभाग एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के तत्वावधान में विज्ञान प्रदर्शनी का तीन दिवसीय सफल आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें उद्घाटन समारोह में उपस्थित सभी विज्ञान शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को होमी भाभा केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक संतोष टकले ने अंडरस्टैंडिंग इकोसिस्टम फार हेल्थ एंड हाइजीन जैसे महत्वपूर्ण विषय पर से अवगत कराया।
इस उद्घाटन समारोह में प्रमुख अतिथि आँगसीलरी बिशप ऑफ मुंबई रेव्ह बिशप बारथोल बरेटो, विशेष अतिथियों के रूप में अभियांत्रिकी पदवीधर मराठी विज्ञान परिषद् के कार्यवाह अनंत पां.देशपांडे,सेंट जोसेफ हायस्कूल कुर्ला मैनेजर सुपिरियर रेव्ह फा . संतोष साळवे एवं स. शि. उपनिरीक्षक अनिल गांवकर, उत्तर विभाग शिक्षण उपनिरीक्षक पुजा चव्हाण,शिक्षण निरीक्षक उर्मिला पारधे, सह प्रकल्प अधिकारी गजेन्द्र बनसोडे, डेनियल परस्ते (प्रिंसिपल - सेंट जोसफ हाई स्कूल ) , विद्या फलके(कन्वेनर एल वार्ड), सुप्रसिद्ध शिक्षाविद् रवि नायर के ईडन हाईस्कूल एंड ज्यूनियर कॉलेज के प्रिंसिपल जगदीश निर्मल कुंभार उपस्थित रहें।
विज्ञान प्रदर्शनी का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह बुधवार दिनांक 11जनवरी,2023 को हुआ जिसका प्रशंसनीय सूत्र संचालन योगीराज के श्री कृष्ण विद्यालय के आधार स्तंभ वाईस प्रिंसिपल शिक्षाविद् जगन्नाथ नान्हू यादव ने किया। समारोह में प्रमुख अथिति के रूप में मुंबई के लोकप्रिय शिक्षकों के परम हितैषी विगत दो दशक से शिक्षकों के हित में समर्पित, शिक्षकों की बुलंद आवाज़ विद्वान एवं निश्छल शिक्षक विधायक कपिल हरिश्चंद्र पाटील ने विज्ञान प्रदर्शनी में विजेताओं को पुरस्कृत कर आयोजकों , विज्ञान शिक्षकों एवं भविष्य के वैज्ञानिक छात्रों का मनोबल बढ़ाया।
वहीं विज्ञान प्रदर्शनी में अपनी प्रतिभा का डंका बजाने वाले कुल नौ पुरस्कार प्राप्त कुर्ला एल वार्ड में सुप्रसिद्ध योगिराज श्रीकृष्ण विद्यालय के शिक्षकों, छात्रों एवं विद्यालय को संचालित करने वाले मैनेजमेंट का अभिनंदन किया। गौरतलब हो कि विद्यालय की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर विद्यालय परिवार ने प्रदर्शनी में मार्गदर्शक विज्ञान शिक्षकों एवं विजेता विद्यार्थियों का अभिनंदन किया है।
0 टिप्पणियाँ