मुंबई: कांदिवली पूर्व स्थित सुप्रसिद्ध गढ़वा घाट बाबा आश्रम में देश के बिरहा के भीष्म पितामह लोकगीत गायक , लेखक एवं कवि मंगल यादव का पूर्वांचल विकास परिवार के सुप्रीमों समाज गौरव डॉ.दृगेश श्रीपति यादव के नेतृत्व में भव्य नागरिक सम्मान संपन्न हुआ।
समारोह को सफल बनाने में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बृजेश यादव, महासचिव सभाजीत यादव , डॉ.शैलेश बिलगू यादव, माणिकचंद यादव एवं अध्यात्म सेल के अध्यक्ष ईश्वर देव यादव, मुंबई सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष चंद्रजीत यादव , महाराष्ट्र सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार विश्वकर्मा , महासचिव इंद्रजीत यादव , स्टार प्रचारक अमरजीत यादव , राष्ट्रीय सचिव कृष्ण कुमार यादव , चर्चित गीतकार एवं मुंबई सचिव विमलेश यादव , शिवसेना नेता राम यादव, पूर्व आयकर आयुक्त जगपत यादव (बाबू जी) ,आल इंडिया यादव महासभा मुंबई महासचिव समाजसेवी शिक्षाविद् चंद्रवीर बंशीधर यादव, उद्योगपति रामउजागिर यादव , बिल्डर विजय यादव , जनार्दन यादव , दिनेश यादव , डॉ. अमर दिलीप यादव , शिक्षाविद् संजय राममूर्ति यादव , दयाशंकर यादव, ज्ञानचंद यादव, सियाराम यादव, अशोक कुमार यादव,आर .बी.यादव, गोविंद यादव, प्रो.दिनेश यादव, लोकप्रिय लोकगीत गायक प्रमोद लाल यादव , रॉबिन यादव , बिरहा सम्राट नंदू जौनपुरिया , परशुराम सेना, महाराष्ट्र के अध्यक्ष राजेश मिश्र, सुरेंद्र मिश्रा, परिवार के कार्याध्यक्ष बाबुलनाथ यादव , संतोष पगड़ीवाले , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष झुल्लूर यादव , मंजू गुप्ता , मंजू यादव , यादव समाज ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस .बी. यादव , श्री राधे कृष्ण सनातन धर्म संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डी. एन .यादव , वासुदेव फाउंडेशन के अध्यक्ष अरविंद यादव, शिक्षक सेना मुंबई उपाध्यक्ष मनीराम यादव, समाजसेवी आर .आर. यादव,कवि चंद्रशेखर यादव, श्यामलाल यादव,श्यामजीत यादव, लालमणि यादव, हनुमान सरोज, सहित कई लोगों के सहयोग और अपनी गरिमामय उपस्थिति ने समारोह को सफल बनाया।इस अवसर पर पूर्वांचल विकास परिवार के सुप्रीमो डॉ.दृगेश यादव ने मंगल कवि को पद्मश्री से सम्मानित करने की मांग कर सभी की आवाज सरकार तक पहुंचाने का जिम्मा उठाया। आश्रम में प्रसाद ग्रहण करने के पश्चात सभी ने मुंबई के सुप्रसिद्ध समाजसेवी उद्योगपति डॉ.दृगेश यादव के पिता स्मृति शेष श्रीपति यादव को हजारों लोगों ने याद कर कहा कि डॉ.दृगेश यादव अपने पिता की तरह समाज को जोड़ने में सफल हैं।
गौरतलब हो कि डॉ.दृगेश यादव बचपन से ही मेधावी छात्र रहे हैं। उन्होंने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के पिता डॉ.हरिवंश राय बच्चन पर पीएचडी की है। मुंबई में धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने नेताजी को भारत रत्न देने की मांग की थे।वे मुंबई यूनिवर्सिटी के प्रतिभाशाली और दबंग छात्र नेता के रूप में प्रसिद्ध रहे हैं।उनके द्वारा निरंतर जारी नि: स्वार्थ समाजसेवा हेतु समाज उन्हें महाराष्ट्र की विधानसभा से लेकर दिल्ली की संसद तक पहुंचाने हेतु लालायित है।अब देखना यह है कि शिवसेना प्रमुख उद्धव बाळासाहेब ठाकरे और आदित्य उद्धव ठाकरे कब समाज के इस हीरे को मौका देते हैं। वास्तव में जब से डॉ साहब शिवसेना के राष्ट्रीय संगठक बने हैं समाज शिवसेना की ओर आ गया है।
0 टिप्पणियाँ