Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

इस्तीफा नहीं देंगे कुश्ती संघ के अध्यक्ष ...गोंडा आए पहलवानों ने कुश्ती प्रतियोगिता का किया बायकॉट

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं देंगे। आज होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दिया। सूत्रों की मानें तो 22 जनवरी को अयोध्या में प्रेस काॅन्फ्रेंस करेंगे। बृजभूषण सिंह पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद अब कुश्ती खिलाड़ी खुलकर सामने आ गए हैं। गोंडा जिले के नंदिनी नगर स्टेडियम में शनिवार से शुरू होनेवाली नेशनल चैंपियनशिप का खिलाड़ियों ने बायकॉट किया है। विरोध करनेवाले खिलाड़ियों में महिला व पुरुष पहलवान दोनों शामिल हैं। पहलवानों का कहना है कि हमारे सीनियर दिल्ली के जंतर मंतर पर धरने पर बैठे हैं।  बताया जा रहा है कि वापस जाने वाले खिलाड़ी दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के हैं। दिल्ली में धरने पर बैठे पहलवानों ने गोंडा आए खिलाड़ियों को बुलाया है।


इसके पहले गुरुवार की देर रात अपने पैतृक गांव विश्वनोहपुर पहुंचे सांसद बृजभूषण शरण सिंह शुक्रवार की सुबह नंदिनी नगर पहुंचे। उन्होंने देश भर आए पहलवानों से मुलाकात की थी। नंदिनी नगर में शनिवार से नेशनल चैंपियनशिप प्रतियोगिता है। उसके तैयारी की जानकारी की। उसी समय मौके पर पहुंचे पत्रकारों के सवालों का जवाब भी दिया। कहा कि अभी ज्यादा कुछ नहीं कर सकता। इस्तीफा देने पर कहा कि मुझे इस्तीफा देने के लिए नहीं कहा गया है, 24 घंटे में जवाब देने को कहा गया है। जवाब भेज दूंगा। पहलवानों के विरोध पर कहे कि उन्होंने सभी पहलवानों को अवसर देने के लिए प्रतियोगिताओं का सिलसिला शुरू किया है। जो कुछ लोगों को रास नहीं आ रही है। नंदिनी नगर में नेशनल चैंपियनशिप पर कहा कि विवादों के कारण इसे रद्द नहीं कर सकते क्योंकि देश भर से पहलवान आए हैं। उनका नुकसान होगा। साथ ही कहा कि विदेश मैं नहीं भागूंगा, 23 जनवरी तक तो नंदिनी नगर में ही हूं। उन्होंने कहा कि मामले पर सही समय पर जवाब देंगे। स्पष्ट किया कि आरोप निराधार है किसी भी एजेंसी से जांच हो जाए।

कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की प्रेस कॉन्फ़्रेंस रद्द, भाजपा विधायक उनके बेटे प्रतीक भूषण सिंह ने कहा कि 22 जनवरी AGM के बाद सांसद जी औपचारिक बयान जारी करेंगे,जो जवाब माँगा गया था वह, दिल्ली भेज दिया गया है !!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ