न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में शुभमन गिल ने हैदराबाद में धमाल मचा दिया। दाएं हाथ के इस ओपनर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलते हुए दोहरा शतक ठोका। गिल ने महज १४५ गेंदों में ये कारनामा किया। २३ साल के इस खिलाड़ी ने ८ छक्के, १९ चौकों के दम पर इस खास कारनामे को अंजाम दिया। शुभमन गिल वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले पांचवें हिंदुस्थानी खिलाड़ी हैं। हिंदुस्थान के लिए रोहित शर्मा ने तीन दोहरे शतक ठोके हैं। सबसे पहले ये कारनामा सचिन तेंदुलकर ने किया था। इसके बाद सहवाग और ईशान किशन भी दोहरा शतक ठोक चुके हैं। शुभमन गिल २०८ रन बनाकर आउट हुए और उनकी इस पारी के दम पर हिंदुस्थान ने ५० ओवर में ३४९ रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
शुभमन गिल ने इससे पहले वाले मैच में श्रीलंका के खिलाफ ने ११६ रन की पारी खेली थी। अपनी शतकीय पारी के दौरान गिल ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। गिल हिंदुस्थान की ओर से वनडे में सबसे तेज १,००० रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
शुभमन गिल वनडे में दोहरा शतक ठोकने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं। इस खिलाड़ी ने २३ साल, १३२ दिन की उम्र में इस कारनामे को अंजाम दिया। ईशान किशन ने पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक ठोका था। उस वक्त किशन की उम्र २४ साल, १४५ दिन थी। रोहित शर्मा ने २६ साल, १८६ दिन की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डबल सेंचुरी लगाई थी। ऐसा कर गिल ने विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। गिल ने १९वें मैच में यह कारनामा किया तो वहीं कोहली ने अपने करियर के २४वें वनडे मैच में १,००० रन पूरे किए थे। वैसे वनडे में सबसे तेज १,००० रन बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के फखर जमां के नाम हैं। फखर ने १८ वनडे मैच में १००० करियर रन पूरे किए थे।
0 टिप्पणियाँ