Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

कोलकाता में लंका दहन! हिंदुस्थान का हुआ सीरीज पर कब्जा

हिंदुस्थान ने श्रीलंका से एक और वनडे सीरीज जीत ली है। टीम इंडिया ने ३ मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में श्रीलंका को ४ विकेट से हराया। इस जीत के साथ हिंदुस्थान ने ३ वनडे की सीरीज पर कब्जा करते हुए २-० की अजेय बढ़त बना ली है। इस जीत से टीम इंडिया ने श्रीलंका को लगातार दसवीं सीरीज में हराया है। आखिरी मुकाबला १५ जनवरी को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। 

श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतते हुए पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में श्रीलंकाई टीम ३९.४ ओवर में २१५ रन पर ऑल आउट हो गई। उसकी ओर से डेब्यू मैच खेल रहे नुआनिदु फर्नांडो (५०) ने अर्धशतकीय पारी खेली। विकेटकीपर बैटर कुसल मेंडिस ३४ रन और वनिंदु हसरंगा २१ रन बनाकर आउट हुए। अविष्का फर्नांडो ने २० रन बनाए। कप्तान दसुन शनाका २ रन ही बना सके। हिंदुस्थान की ओर से स्पिनर कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज ने ३-३ विकेट चटकाए। जबकि तेज गेंदबाज उमरान मलिक को २ विकेट मिले।

२१५ रनों के जवाब में भारतीय टीम ने ४४वें ओवर में ६ विकेट पर जीत के लिए जरूरी रन बना डाले। उसकी ओर से केएल राहुल ने  १०१ गेंद पर ६४ रन बनाए, जबकि उप कप्तान हार्दिक पंड्या ने ३६ रनों की पारी खेली। दोनों ने ५वें विकेट के लिए ७५ रन जोड़े। एक समय भारतीय टीम ने ८६ रन पर ४ विकेट गवां दिए थे। लेकिन पंड्या और राहुल ने टीम को मुश्किल परिस्थिति से निकाला। श्रीलंका के लाहिरू कुमारा और चमिका करुणारत्ने को २-२ विकेट मिले, जबकि कसुन रजिथा के हिस्से एक सफलता आई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ