Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

यूपी में 13 हजार से ज्यादा मुर्दे ले रहे थे पेंशन, खुलासे के बाद 45,000 लोगों की रोकी पेंशन

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में वृद्धावस्था पेंशन को लेकर करवाए जा रहे सत्यापन कार्य में समाज कल्याण विभाग को भारी गड़बड़ी मिली है। वेरिफिकेशन के दौरान पता चला कि पेंशन का लाभ उन 13 हजार से ज्यादा लोगों को मिल रहा है जो इस दुनिया में हैं ही नहीं। मतलब उनकी मौत हो चुकी है लेकिन फिर भी उनके खाते में पेंशन के रुपये जा रहे हैं।

इसके साथ ही 45 हजार से ज्यादा ऐसे लाभार्थी पाए गए जो अपने पते पर ही नहीं रह रहे हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि ऐसे लोगों की पेंशन ब्लॉक कर दी गई है। वेरिफिकेशन पूरी होने के बाद ही उन्हें पेंशन दी जाएगी। विभाग ने इन सभी पेंशन धारकों को अपने आधार कार्ड प्रमाणित करने के लिए कहा है। वहीं, मृत पेंशन धारकों के मामले में समाज कल्याण विभाग उनकी मृत्यु को लेकर जानकारी जुटा रहा है।

दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण विभाग के निर्देश पर हरदोई जिले में वृद्धावस्था पेंशन को लेकर वेरिफिकेश का कार्य किया जा रहा है। वेरिफिकेशन के दौरान पेंशन धारकों का आधार प्रमाणीकरण कराया जाता है. सरकार के निर्देश के बाद जिलाधिकारी ने समाज कल्याण विभाग को सभी वृद्धावस्था पेंशन धारकों का सत्यापन करने का निर्देश दिया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ