Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

मुलुंड में शिक्षाविद् चंद्रवीर यादव ने किया एसएससी छात्रों का मार्गदर्शन

 


मुंबई: मुलुंड पूर्व स्थित मनपा माध्यमिक विद्यालय में विगत दो दशक से आर्थिक रूप से कमजोर एवं असहाय छात्रों को शिक्षा हेतु नि: शुल्क मार्गदर्शन करने वाले एवं उनकी शिक्षा दीक्षा हेतु प्रयत्नशील शिक्षा में समाजसेवा के पैरोकार, अलीयावर राष्ट्रीय विकलांग संस्थान भारत सरकार के साइंस एंड टेक्नोलॉजी मिशन मोड में वंचित भाषा विकार से त्रस्त विद्यार्थियों के कई पुस्तकों का संपादन करने वाले, एस.एन.डी.टी.महिला विद्यापीठ की पुस्तकों के लेखक छुट्टी एवं रविवार के दिन अपने व्याख्यानों के द्वारा दूरस्थ शिक्षण संस्थान की स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं की असंख्य महिला छात्राओं का जीवन बदल देने वाले,यशवंत राव चव्हाण मुक्त विद्यापीठ विद्यार्थियों के मार्गदर्शक साथ ही विभिन्न एवं मुंबई विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेमिनार में अपनी छाप छोड़नेवाले गुरु गोविंद सिंह इंडोमेंट चेयर में लंगर विषय पर अपने विचार व्यक्त कर सभी का मन मोह लेने वाले  शिक्षाविद् चंद्रवीर बंशीधर यादव के व्याख्यान माला का आयोजन किया गया।


गौरतलब ‌हो कि महाराष्ट्र राज्य मंडल द्वारा आयोजित एसएससी बोर्ड परीक्षा मार्च 2023 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इन तैयारियों को कराते समय बच्चों की मानसिक तैयारी कराना भी बहुत जरूरी है और उससे भी ज्यादा जरूरी है - सही समय पर सही मार्गदर्शक द्वारा विद्यार्थियों का मार्गदर्शन। परीक्षा की तैयारी के साथ-साथ तनाव मुक्त कैसे रहा जाए, समय का नियोजन कैसे किया जाए, किस लक्ष्य को मन में रखकर के अध्ययन किया जाए आदि मुद्दों पर बच्चों के साथ घुल मिलकर शिक्षाविद् चंद्रवीर बंशीधर यादव ने बड़ा ही मूल्यवान मार्गदर्शन किया। जिसका रसग्रहण न केवल विद्यार्थियों ने बल्कि विद्यालय के सभी शिक्षकों ने भी किया। विद्यालय के छात्रों और शिक्षकों ने अपने मनोगत व्यक्त कर के सर का शुक्रिया अदा किया।इस अवसर पर उच्च प्राथमिक विभाग के प्रिंसिपल शिक्षाविद् उमाशंकर सिंह, विद्यालय के प्रधानाचार्य बलीराम पवार, नीरज कृपाशंकर सिंह, राजकुमार सिंह एवं वर्षा कलंके सहित विद्वान शिक्षक वर्ग उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ