बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में भारतीय बल्लेबाजों ने उच्चकोटि का प्रदर्शन किया है। खराब शुरुआत के बाद टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और इस सीरीज में पहली बार खेल रहे ईशान किशन ने आज बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर खबर ली है। ईशान किशन ने अपने वनडे करियर के पहले ही शतक को दोहरे शतक में तब्दील कर दिया। ईशान के अलावा आज विराट कोहली का भी दिन रहा। कोहली के बल्ले से ३ साल बाद वनडे फॉर्मेट में पहला शतक आया। विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी वनडे में ९१ गेंदों में ११३ रन की पारी खेली। उन्होंने ईशान के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए २९० रनों की साझेदारी की। आपको बता दें कि कोहली के बल्ले से आया यह शतक बहुत ही खास है, क्योंकि वनडे फॉर्मेट में कोहली ने अगस्त २०१९ में आखिरी शतक लगाया था। इस शतक के बाद कोहली के इंटरनेशनल क्रिकेट में ७२ शतक पूरे कर लिए हैं और इसी के साथ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है।
0 टिप्पणियाँ