भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिले में श्रद्धा मर्डर केस से भी ज्यादा रूह कंपा देनेवाली वारदात सामने आई है। इस भयावह घटना के बारे में जिसने भी सुना उसके रोंगटे खड़े हो गए। पहली बार तो ये लगा कि आखिर कोई इतना निर्मम कैसे हो सकता है? भागलपुर जिले के पीरपैंती की रहनेवाली नीलम देवी की हत्या को शकील नामक शख्स ने अपने भाई के साथ मिलकर अंजाम दिया। भाई के साथ मिलकर भागलपुर के शकील ने जिस हैवानियत को अंजाम दिया है, उसे सुनकर हर कोई इसे श्रद्धा हत्याकांड से भी खौफनाक हत्याकांड बता रहा है क्योंकि आरोपी शकील ने महिला के एक-एक अंग के बेरहमी से टुकड़े कर दिए।
क्या था मामला?
जानकार बताते हैं कि ये मामला शकील के चरित्र से जुड़ा था। आरोपी शकील ने जिस नीलम देवी की हत्या की है, उसके पति अशोक ने इस मामले पर अलग ही बात कही है। मृतका के पति का कहना है कि शकील उसी गांव का निवासी है, जहां उसकी किराने की दुकान है। नीलम के पति अशोक ने शकील पर आरोप लगाया था कि उसका चरित्र ठीक नहीं है। उन्होंने बताया कि शकील आए दिन नीलम के पास बैठा करता था। बिना काम के ही वो घंटों बैठा रहता था। दरअसल, नीलम भी किराने की दुकान चलाने में अपने पति का हाथ बंटाती थी। नीलम जब दुकान पर होती थी तो शकील दुकान पर आकर बैठ जाया करता था।
यह भी पढ़ें... वेब सीरीज web series के नाम पर पोर्न फिल्म porn movie का गोऱखधंधा!
चरित्र पर सवाल, नहीं हुआ बर्दाश्त
अशोक ने बताया कि एक दिन नीलम ने शकील से बातों-बातों में कहा कि तुम्हारा चरित्र सही नहीं है। तुम मेरी दुकान पर मत आया करो। नीलम को इस प्रकार शकील का बिना काम उसकी दुकान पर घंटों बैठना अच्छा नहीं लगता था। मृतका के पति के मुताबिक इस घटना के बाद शकील ने उसकी दुकान पर बैठना छोड़ दिया था। लेकिन चरित्र पर उठे सवाल को शकील बर्दाश्त नहीं कर पाया। वह अंदर ही अंदर घुटता रहा, जिसका अंजाम नीलम की निर्दयतापूर्ण हत्या के रूप में सामने आया।
घात लगाकर कर रहा था इंतजार
मृतका नीलम देवी के बेटे कुंदन ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'पीरपैंती बाजार से लौटने के दौरान सिंघिया पुल के पास उसने अपनी मां को साइकिल से उतार दिया था। उसे किसी अन्य काम से वहीं रुकना था, जिसके बाद नीलम साइकिल से उतरकर पैदल ही घर की तरफ जाने लगी। शायद शकील को इस बात का अंदाजा था। वह घात लगाकर नीलम का इंतजार कर रहा था। शकील ने महिला को अकेला पाकर उस पर हमला बोल दिया। शकील ने सुनसान बीच सड़क पर नीलम पर हमला बोल दिया। पहले उसने पीड़िता को निर्वस्त्र किया, फिर बारी-बारी से उसके शरीर के अंगों को काटने लगा।
क्रूरता की सारी हदें पार
इस हत्याकांड में आरोपी शकील और उसके भाई ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं। आरोपी शकील ने सबसे पहले नीलम को धक्का देकर गिरा दिया, फिर उसने नीलम के शरीर से एक-एक अंग को काटना शुरू किया। धारदार हथियार से शकील ने महिला के स्तन काटे, फिर उसके दोनों हाथ, कान सहित अन्य अंगों को काटने लगा। बताया जाता है कि शकील नीलम के पैर भी काटना चाहता था, मगर तभी उसे अहसास हुआ कि उस तरफ कोई आ रहा है, जिसके बाद शकील मौके से फरार हो गया।
0 टिप्पणियाँ