Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

चीन में कोरोना के इस वैरियंट ने मचायी है तबाही! आइए जानते हैं कोरोना के इस नए वैरियंट के बारे में

Corona's new variant BF7

चीन में इस समय कोरोना ने हाहाकार मचा रखा है। चीन में कोरोना वायरस का जो नया वैरियंट तबाही मचा रखा है उसका नाम BF.7 है। इसे ओमिक्रोन का सब वेरिएंट भी माना जा रहा है।  चीन इसकी तबाही देखकर दुनियाभर में खौफ है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अधिकारियों ने तो यह भी कहना है कि BF.7 कोरोना का अब तक का सबसे तेजी से लोगों में फैलनेवाला वैरियंट है। अब इसकी एंट्री भारत में भी हो गई है. गुजरात के बडोदरा में एक NRI महिला में नए वैरियंट (Covid BF 7 Variation side effects) के लक्षण पाए गए हैं. इसके अलावा दो और मामले भी सामने आए हैं. आशंका है कि ये दो मरीज भी इस वैरियंट से संक्रमित हैं। हालांकि, इसे लेकर आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।


क्या है कोरोना का नया वैरियंट BF 7?

कोरोना के नए वैरियंट BF.7 को ओमिक्रॉन का सब वैरियंट (omicron new variation) कहा जा रहा है. इसका पूरा नाम BA.5.2.1.7 है, जिसे शॉर्ट में BF.7 कह रहे हैं. यह वैरियंट कोरोना वायरस के स्पाइक प्रोटीन में एक खास म्यूटेशन से बना है. इसका नाम R346T है. सबसे बड़ी समस्या यह है कि इस वैरियंट के खिलाफ वैक्सीन से बनी एंटीबॉडी को भी यह चकमा दे रहा है.


नए वैरियंट BF 7 के लक्षण क्या हैं?

  • संक्रमित व्यक्ति को खांसी, गले में खराश, बुखार, थकावट, नाक बहना और उल्टी आती है
  • कई बार संक्रमित हो चुके शख्स में कोई लक्षण नहीं होता है यानी वो एसिम्टोमेटिक होते हैं
  • कोरोना के नए वैरियंट BF.7 का संक्रमण काल बहुत कम है, यह तेजी से फैलता है
  • यह वैरियंट 1 संक्रमित शख्स के जरिए 10 से 18 लोगों तक तेजी से फैल सकता है

किन चीजों को खाने से होगा कोरोना से बचाव? Which things will be protected from corona by eating?

कोरोना से बचने के लिए ऐसे फल और सब्जी अपने डायट में जरूर शामिल करें जो रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा सके। शरीर की प्रतिरोधक क्षमता इतनी मजबूत हो कि आपको मौसमी बीमारी कफ और बुखार न हो।  क्योंकि जब आप इन मौसमी बीमारियों से बचे रहेंगे तो कोरोना जल्दी से हावी नहीं हो पाएगा और आप डेली डायट में यहां बताई जा रही चीजों का सेवन करेंगे तो कोरोना के प्राइमरी सिंप्टम्स भी नहीं पनप पाएंगे। इम्युनिटी स्ट्रॉन्ग होगी तो कोविड अपनी कॉपीज नहीं बना पाएगा।

मास्क का यूज जरूर करें और हैंड सैनिटाइजर की आदत को डाल लें. ऐसा करने से वायरस लोड कम होगा और अगर आप कोरोना संक्रमण के संपर्क में आएं भी लेकिन वायरस लोड कम होगा तो आपको बहुत जल्दी इस संक्रमण से छुट्टी मिल जाएगी. अब जानें किन चीजों को खाने से कोरोना से बचाव होगा...

मुलेठी और शहद का सेवन दिन में एक बार जरूर करें. एक चम्मच शहद लें और इसमें एक चौथाई चम्मच मुलेठी चूर्ण मिला लें, फिर इसे धीरे-धीरे उंगली से चाटकर खाएं. ये आपको रेस्पेरेट्री सिस्टम यानी श्वसन तंत्र संबंधी इंफेक्शन नहीं होंगे.

हल्दी वाला दूध पिएं. हर रोज रात को खाना खाने के दो घंटे बाद एक गिलास दूध में आधा चम्मच ह्लदी पाउडर मिलाकर पीने से रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है.

तुलसी-अदरक-काली मिर्च-गुड़, इन्हें मिलाकर चाय तैयार करें और दिन में एक बार इसका सेवन जरूर करें. इससे डायजेशन और इम्युनिटी दोनों बेहतर बनते हैं.

यदि गले में खराश लगे या आप किसी कोल्ड, फीवर से जैसे संक्रमण से ग्रसित व्यक्ति के संपर्क में आए हों तो ऊपर बताए गए किसी भी एक नुस्खे को तुरंत फॉलो करें.

गले में दर्द या खराश की समस्या हो रही हो तो रात को ब्रश करके सोएं और सोते समय मुंह में लौंग डाल लें. इसे दांत के साइड में दबा लें और पूरी रात मुंह में डालकर रखने से खराश भी ठीक होगी और गले का संक्रमण भी नहीं बढ़ेगा. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ