वाराणसी। उत्तर प्रदेश प्रदेश के जिला गाजीपुर में शर्मसार कर देने वाली घटना प्रकाश में आई है। यहां के एक गांव के प्रधान ने तालिबानी सजा देते हुए प्रेमी जोड़े से उनका ही थूक चटवाया और उनको जमकर पीटा। इसके बाद प्रधान ने दोनों की शादी करवा दी। वहीं घटना का वीडियो वायरल होने पर क्षेत्रवासियों में आक्रोश देखने को मिला। उक्त मामले को लेकर स्थानीय समाजसेवी सोनू सिंह ने एसपी से शिकायत की तब जाकर पुलिस ने ग्राम प्रधान को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि घटना जिले के बहरियाबाद क्षेत्र के भाला बुजुर्ग की है। यहां के ग्राम प्रधान ने प्रेमिका की पाइप से पिटाई की और प्रेमी युगल से थुकवा कर चटवाया। इसके बाद दोनों की प्रेमी युगल की तड़वा भवानी मंदिर में शादी करवा दी। इस घटना से प्रेमी-प्रेमिका के स्वजन इतने डर गए हैं कि कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।
ये भी पढ़ें.... धीरे-धीरे लड़का पैदा करने की शक्ति खो रहे हैं पुरुष! losing the ability to have a boy वैज्ञानिकों ने किया बड़ा खुलासा पढ़ें पूरी स्टोरी
ये भी पढ़ें.... धीरे-धीरे लड़का पैदा करने की शक्ति खो रहे हैं पुरुष! losing the ability to have a boy वैज्ञानिकों ने किया बड़ा खुलासा पढ़ें पूरी स्टोरी
इस घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में प्रधान, प्रेमिका को अश्लील गालियां भी दे रहा है। वीडियो देखकर कोई भी सिहर सकता है। वीडियो में युवती अपना चेहरा दुपट्टा से ढकी हुई थी, जिसे तालिबानी प्रधान ने हटा दिया। पहले प्रेमिका और फिर उसके प्रेमी से थुकवा कर चटवाया।
हैरानी की बात तो यह रही कि इतना वीभत्स वीडियो वायरल होने के बावजूद स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी तक नहीं थी। हालांकि समाजसेवी सोनू सिंह ने जब एसपी ओमवीर सिंह से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की तो देर शाम एसपी के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित ग्राम प्रधान बृजेश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया।
घटना के संदर्भ में पता चला कि भाला बुजुर्ग ग्राम पंचायत के हिंगनपुर मौजा निवासी एक युवक और बगल के गांव निवासी युवती दोनों एक-दूसरे से प्रेम करते हैं। काफी दिनों से दोनों मोबाइल पर बातें भी करते थे। इसकी जानकारी होने पर 3 दिसंबर को प्रधान बृजेश यादव प्रेमी-प्रेमिका को पकड़कर अपने घर लाया। एक कमरे में बंद कर प्रेमिका की बेरहमी से पिटाई की। इसके बाद दोनों को ले जाकर मंदिर में शादी करा दी।
0 टिप्पणियाँ